Siddharth and Kiara’s Car Collection: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज मंगलवार 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शांदी के बंधन में बंध गए. दोनों के शादी की तस्वीरों का झलक पाने के लिए फैन्स काफी बेताब हैं. लोग कियारा को शादी के लिबास में देखने के लिए तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे इतर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा कई बार अलग-अलग गाड़ियों में स्पॉट किए गए हैं. यहां आप नई जोड़ी के गैरेज में खड़ी कारों की कलेक्शन की झलकियां देख सकते हैं.
-
Kiara Advani – Audi A8L: कियारा के पास एक टॉप रेंज की Audi A8L है जिसकी कीमत 1.61 करोड़ रुपये है.
-
Mercedes-Benz E-Class: सिद्धार्थ की पत्नी सिद्धार्थ मल्होत्राकियारा आडवाणी कई बार सफेद कलर के इस गाड़ी में देखी गई हैं. मर्सिडिज की यह मॉडल देश में बेस्ट मिड-साइज लग्जरी कार है. इसकी कीमत 87 लाख रुपये के आसपास है.
-
Audi Q5: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई Audi Q5 के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. भारत में इस लग्जरी SUV की कीमत 61.51 लाख रुपये से 67.31 लाख रुपये के बीच है.