Salman Khan Car Collection : बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood superstar) और फिल्म ‘दबंग (Dabangg)’ के एक्टर सलमान खान मंगलवार यानी आज 27 दिसंबर, 2022 को अपना 57वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात सलमान ने मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए मिड-नाइट बर्थडे पार्टी रखी जिसमें आने वाले दिनों में रीलिज होने वाली फिल्म पठान (Pathaan) के एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल हुए. बॉलीवुड में भाईजान (Bhaijaan) के नाम से मशहूर एक्टर सलमान खान अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक है. सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर गैराज में खड़ी कारों के कलेक्शन को एक झलक देखते हैं.
Salman Khan Car Collection 2022:
-
Audi India के ब्रांड एंबेसडर इस समय मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. इससे पहले सलमान खान देश में इस ब्रांड को रिप्रजेंट करते थे. लॉन्च के बाद सलमान ने 2014 Audi RS7 खरीदी थी. इस गाड़ी को एक्स-शोरूम कीमत 1.37 करोड़ रुपये में पेश किया गया था. सलमान के पास Audi की खास सेडान, A8 L भी है.
-
Range Rover Vogue: सलमान खान के पास 2019 Range Rover Vogue है. Land Rover की Range Rover Vogue एक बेहद पापुलर लक्ज़री SUV है. यह गाड़ी कई फिल्म एक्टर्स के पास है.इस लक्ज़री SUV की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.76 करोड़ रुपये है. सलमान के पास 2010 Range Rover Vogue भी थी.
-
सलमान खान Lexus LX 470 SUV के मालिक हैं. उनके गैराज में पड़ी सबसे पुरानी गाड़ियों Lexus LX है. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये के आसपास है. सलमान खान के पास Toyota Land Cruiser SUV भी है. हिट एंड रन मामले से ये SUV जुड़ा है. उस घटना के बाद सलमान ने नए जनरेशन की Land Cruiser खरीदी. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.30 करोड़ रुपये थी.
-
सलमान खान के पास एक Mercedes-Benz AMG GLE43 और एक GL 350 CDI है. अक्सर वह इन जर्मनी की लक्ज़री SUVs में मुंबई की सड़कों पर नजर आते हैं. बता दें कि सलमान को GLE43 किसी और नहीं बल्कि बालीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने गिफ्ट में दी थी.
-
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने गैराज में करीब एक दशक पहले Porsche Cayenne Turbo लाई थी. इस दमदार SUV की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये बताई गई है. उनके पास एक पुरानी BMW X6 भी थी.