Royal Enfield Bullet 500 custom: नए डिजाइन में ‘बुलेट’, Kromworks ने अनोखे अंदाज में किया कस्टमाइज
- 01 / 5जकार्ता (इंडोनेशिया) स्थित Kromworks ने Royal Enfield Bullet 500 को कस्टमाइज किया है. क्रोमवर्क्स ने मॉडल को इस तरह से कस्टमाइज किया है कि वह किसी कैफे रेसर के विपरीत रेट्रो और फ्यूचरिस्टिक स्टाइल में है. नए साल में नए बदलाव के साथ बाइक पेश होंगी और कुछ बाइक्स को बेहतरीन रूप में कस्टमाइज किया जाएगा. हालांकि 2021 की बात करें तो इस साल अभी तक सबसे अलग तरीके से रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 को कस्टमाइज किया गया है. (Photo: kromworks/Facebook)
- 02 / 5पिछले कुछ वर्षों में अपने कस्टमाइजेशन को लेकर Andika Pratama और उनकी टीम को काफी प्रसिद्धि मिली है. रॉयल एनफील्ड इंडोनेशिया ने अपने नए ब्रांड बुलेट 500 को कस्टमाइज करने के लिए उन्हें एप्रोच किया था. (Photo: kromworks/Facebook)
- 03 / 5अंदिका और उनकी टीम ने बुलेट 500 को कैफे रेसर के तौर पर कस्टमाइज किया लेकिन यह किसी टिपिकल कैफे की तरह नहीं है. बुलेट 500 में 1950s की झलक दिखती है और इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देना काफी चुनौती भरा था लेकिन क्रोमवर्क्स ने बेहतर तरीके से इसे कस्टमाइज किया. (Photo: kromworks/Facebook)
- 04 / 5टीम ने फ्रेम, स्विंगार्म और फोर्क एसेंबली को कस्टमाइज किया और रिम को स्किनी 21 इंच के साथ रिप्लेस कर दिया. रॉयल एनफील्ड के मूल रूप में जो था, उसे पूरी तरह बदल दिया गया. एग्जास्ट में टीम की कलाकारी दिखती है क्योंकि इसे फ्यूल टैंक के पीछे और स्टैनलेस स्टील सीट के नीचे लगाया गया है. (Photo: kromworks/Facebook)
- 05 / 5क्रोमवर्क्स ने बुलेट में कॉर्बुरेटर को फिर से जोड़ा है. टीम ने नए लुक को तैयार करने में महज पांच महीने का समय लिया है. (Photo: kromworks/Facebook)