
ब्रिटेन की कार कंपनी McLaren Automotive भारत में आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपनी तीन सुपरकार- McLaren GT, 720S और 720S Spider के साथ भारतीय ऑटो बाजार में प्रवेश किया है.
कीमत की बात करें, तो GT का दाम 3.7 करोड़ रुपये होगा. वहीं, 720S की कीमत 4.6 करोड़ रुपये से ज्यादा रहेगी. वहीं, 720S के कन्वर्टिबल स्पाइडर मॉडल के लिए अतिरिक्त 40 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
लॉन्च किए जा रहे मॉडल्स में एंट्री लेवल McLaren GT शामिल है. GT में मौजूद मोटर 620hp और 630Nm का torque जनरेट करता है. यह केवल 3.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.
720S और 720S Spider दोनों में समान इंजन है, जो 720hp और 770Nm का torque देता है.
दोनों 720S और Spider 2.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं और उनकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे की है.