Lionel Messi Car Collection : फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आपको जरूर याद होगा. कतर के लुसैल स्टेडिम में खेले गए बेहद दिलचस्प मुकाबले में लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया. मैच में मेसी के योगदान की जितनी तारीफ की जाए कम होगी. उनकी परफार्मेंस काबिले तारीफ रही. मैदान में उनके द्वारा दिखाए गए कमाल की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि वे मैदान के बाहर भी अपने अंदाज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. 34 साल के खिलाड़ी की फुटबॉल के मैदान में काफी चर्चा होती है. शहर में उनके लक्ज़री कार की भी काफी सुर्खियों में बनी रहती है. फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक काइलियान एमबाप्पे (Kylian Mbappe) के बाद लियोनेल मेसी दूसरे सबसे महंगे फुलबाल के खिलाड़ी (पेड फुटबॉलर) हैं. मेसी के गैराज में खड़ी गाड़ियों के कलेक्शन को एक नजर देखिए.
Lionel Messi Car Collection 2022:
-
फरारी स्पाइडर (Ferrari F430 Spider): फरारी F430 स्पाइडर ज्यादातर फुटबॉलर की पहली पसंद है. कार की टॉप स्पीड 311 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये कार महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दे सकती है. इटैलियन सुपरकार की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है.
-
पगानी जोंडा ट्राइकलोर (Pagani Zonda Tricolore): मेसी के गैराज में इटैलियन सुपरकार पगानी जोंडा की ट्राइकलोर मॉडल भी मौजूद है. सात बार के Ballon d’Or विजेता मेसी ने ट्राइकलोर के लिए $2 मिलियन डॉलर यानी 16.5 करोड़ रुपये कीमत चुकाया है.
-
मासेराटी ग्रैनटुरिस्मो एमसी स्ट्रैडेल (Maserati Granturismo MC Stradale): मेसी फुटबाल के मैदान में जितना धूम मचाते हैं उतनी उनकी मासेराटी सड़क पर कमाल करती है. काइलियान एमबाप्पे के पास भी मासेराटी ग्रैनटुरिस्मो एमसी स्ट्रैडेल है. गाड़ी की टॉप स्पीड 289 किमी प्रति घंटा है और यह 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. मासेराटी कार की कीमत 2.51 करोड़ रुपये है.
-
मर्सिडीज (Mercedes SLS AMG): मर्सिडीज SLS AMG, मेसी की बेशकीमती चीजों में से एक है. इस कार की अधिकतम स्पीड 317 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये मेसी की गैराज कलेक्शन में सबसे बेहतरीन कार है. Mercedes SLS AMG की कीमत 2.54 करोड़ रुपये है.
-
रेंज रोवर स्पोर्ट और वोग (Range Rover – Vogue and Sport Model) : अर्जेंटीना के कैप्टन लियोनेल मेसी के पास रेंज रोवर की स्पोर्ट और वोग दोनों मॉडल की गाड़ी है. स्पोर्ट (Sport) मॉडल वाली लग्जरी SUV की टॉप स्पीड 234 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह गाड़ी 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं वोग (Vogue) मॉडल की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह गाड़ी 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.