Top five reasons why Kia Seltos is so popular in India: दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Kia ने अगस्त 2019 में सेल्टोस मिड-साइज़ एसयूवी के लॉन्च के साथ भारत में अपनी शुरुआत की थी. यह एसयूवी भारत में बेहद पॉपुलर हुई. Kia Seltos एसयूवी अपनी तीसरी सालगिरह मना रही है.
-
यह SUV कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट प्रोडक्ट साबित हुई है. सेल्टोस अपने लॉन्च साल में ही सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई और अब तक देश में इसकी 3 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं. यहां हमने बताया है कि आखिर क्यों भारत में किया सेल्टोस को बेहद पसंद किया जाता है. आइए जानते हैं इसके पांच कारण.
-
1. शानदार डिजाइन-
किया सेल्टोस का डिजाइन शानदार है और इसमें कोई शक नहीं है. यह किया के सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल को एलईडी हेडलैम्प्स से स्पोर्ट करता है. यहां तक कि डीआरएल, फॉग लैंप, इंडिकेटर और टेल लैंप भी ऑल एलईडी यूनिट्स हैं. -
यह एसयूवी बहुत स्पोर्टी दिखती है और 17 इंच के मशीन-कट अलॉय व्हील्स पर चलती है. किया सेल्टोस को कई कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें डुअल-टोन वाले भी शामिल हैं, और इसके एक्स-लाइन वेरिएंट में मैट ब्लैक पेंट स्कीम भी मिलती है.
-
2. बेहतरीन फीचर्स –
किया अपने प्रोडक्ट्स में कई हाई टेक फीचर्स की पेशकश करने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने सेल्टोस में भी बेहतरीन फीचर्स दिए हैं. इसमें Android Auto, Apple CarPlay और कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. -
किया कैरेंस (Kia Carens) के बाद सेल्टोस अब भारत में दूसरी मास-मार्केट कार है, जिसमें सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग मिलते हैं.
-
कुछ अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रीमियम बोस स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, हेड्स-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं.
-
इसकी अन्य स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ABS के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), HAC (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) शामिल हैं.
-
3. मल्टीपल पावरट्रेन-
किया सेल्टोस को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश कर रही है. इसमें 113 bhp 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 138 bhp 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. -
इसमें कई ट्रांसमिशन विकल्प हैं, जिनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड iMT, IVT, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल हैं.
-
4. सेल्स और सर्विस नेटवर्क-
किया का भारत में व्यापक सेल्स और सर्विस नेटवर्क है. सेल्टोस के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही, कंपनी ने देश के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंटर स्थापित किए थे. -
वर्तमान में, इस दक्षिण कोरियाई कार कंपनी के भारत में टियर- I, II और III शहरों को कवर करने वाले 339 टचप्वाइंट हैं. किया का कहना है कि वह देश भर में अपनी स्थिति और मजबूत करने पर ध्यान दे रही है.
-
5. कीमत और अन्य डिटेल –
2022 किया सेल्टोस की कीमत वर्तमान में पेट्रोल वेरिएंट के लिए 10.49 लाख रुपये से 18.29 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 11.39 लाख रुपये से 18.65 लाख रुपये है. ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं. इस मिड-साइज़ SUV का मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Nissan Kicks, Tata Harrier, MG Hector जैसी गाड़ियों से है.