ये हैं पाकिस्तान-चीन में पसंदीदा कारें, भारत में इस गाड़ी का जलवा
- 01 / 6दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार की बात करें तो Toyota Corolla पिछले कई वर्षों लोगों की पसंद बनी हुई है. कई देशों में इसे अफोर्डेबल कार माना जाता है. हालांकि इसके बावजूद इसका जादू अब फीका पड़ा है और अब यह दुनिया की सबसे अधिक बिकने वाली कार नहीं रह गई है. सबसे अधिक बिकने वाली कार अब कौन सी है, इस पर फिलहाल स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो जापानी ऑटो कंपनियों का जादू चल रहा है.
- 02 / 6भारत में सबसे अधिक Maruti Suzuki Swift पसंद की जाती है. हालांकि भारतीय बाजार में उपलब्ध यह सबसे सस्ती कारों में नहीं शुमार की जाती है लेकिन इसकी बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है. मारुति की अफोर्डेबल कार की बात करें तो Alto बिक्री के मामले मारुति के दो और मॉडल स्विफ्ट और डिजायर को कड़ी टक्कर दे रही है.
- 03 / 6पाकिस्तान की बात करें तो यहां के लोगों को Suzuki Alto बहुत पसंद है. पाकिस्तान में इसका मॉडल भारतीय मॉडल से अलग है औ इसमें 660सीसी का इंजन है. कम कीमत के चलते पाकिस्तानियों के बीच इसे खासा पसंद किया जाता है.
- 04 / 6भारत के एक और पड़ोसी देश चीन की बात करें तो यहां Nissan Slyphy sedan पसंद की जाती है. चीन में पहले Volkswagen Lavida की बिक्री सबसे अधिक होती थी लेकिन पिछले साल Slyphy ने सबसे अधिक बिकने वाली कार का ताज छीन लिया.
- 05 / 6यूरोप की बात करें तो यहां सबसे अधिक Renault Clio की बिक्री होती है. इसमें कई फीचर्स दिए हैं और इंजन बेहतरीन है जिसके चलते यूरोपियन के बीच इसे पसंद किया जाता है. हालांकि बिक्री के मामले में इसे Volkswagen Golf से कड़ी टक्कर मिल रही है. ब्रिटेन में सबसे अधिक Ford Fiesta पसंद की जाती है. इसकी बेहतरीन परफॉरमेंस और स्पोर्टी नेचर के चलते इसे बहुत पसंद किया जाता है.
- 06 / 6अमेरिका की बात करें तो यहां के लोगों को Detroit बहुत पसंद है. रेंजर्स समेत ट्रक्स की फोर्ड एफ-150 सीरीज अमेरिकियों के बीच प्रसिद्ध है. अमेरिकी बड़ी कारें पसंद करते हैं और फोर्ड उनकी पसंद के मुताबिक कारें निकालता है.