Football Player Christiano Ronaldo : हैप्पी बर्थ डे रोनाल्डो ! पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. फुटबॉल के मैदान में गोट (GOAT) यानी अब तक इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले एक रोनाल्डो के पास 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्रापर्टी है. मौजूदा समय में सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-नासर (Al Nassr) की ओर फुटबॉल के मैदान में नजर आ रहे हैं. अल-नासर फुटबॉल क्लब में रोनाल्डो के जर्सी का नंबर 7 है. यही वजह है कि इनका संक्षिप्त नाम CR7 है. रोनाल्डो को चाहने वालों की संख्या बहुत बड़ी है. दुनिया भर में इनके खेल के दीवाने हैं. महान फुटबॉलर रोनाल्डो गाड़ियों के काफी शौकिन हैं. यहां आप उनके फैंसी कारों के कलेक्शन की झलकियां देख सकते हैं.
-
Bugatti Veyron, Chiron & Centodieci: पांच बार के Ballon d’Or विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास प्रीमियम Bugatti कारों का एक समूह है. जिनमें से एक Veyron कार है. इसकी कीमत 1.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. हाल ही में रोनाल्डो के स्टॉफ से Ballon Veyron हादसे का शिकार हो गई और लोगों के बीच काफी चर्चे का विषय बनी. उनके पास Bugatti Veyron और Bugatti Centodieci Centodieci भी हैं
-
Rolls-Royce Dawn, Cullinan & Phantom: Bugattis की तरह रानाल्डो के पास Rolls-Royce के तमाम मॉडल हैं. उनकी महिला मित्र Georgina Rodriguez हाल हीं में क्रिसमस के मौके पर लेटेस्ट ब्रांड वाली Rolls-Royce Dawn कार गिफ्ट में दी है. रोनाल्डो के पास उनकी पसंदीदा Rolls-Royce Cullinan SUV और Rolls-Royce Phantom भी है.
-
Ferrari Monza SP1, 599 GTO & F430: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास 5 Ferrari कारें हैं. हाल हीं में उनके गैरेज में Ferrari Monza SP1 शामिल हुई है. जिसकी कीमत लगभग 1.6 मिलियन यूरो है. इसके अलावा Ferrari F12 TDF, 599 GTO, 599 GTB Fiorano, और Ferrari F430 भी गैरेज में एक-एक खड़ी है.
-
Lamborghini Aventador, McLaren Senna: रोनाल्डो के गैरेज में Lamborghini Aventador LP 700-4 भी है. उन्होंने अट्रैक्टिव लुक वाली McLaren Senna भी खरीदा है.
-
Mercedes-AMG GLE 63, G-Wagen Brabus: रोनाल्डो को उनके 35वें जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड ने Mercedes-AMG G63 उपहार में दिया था. वह अक्सर Brabus आधारित Mercedes G-Wagen SUV को चलाते हुए देखे जाते हैं. इसके अलावा उनके गैरेज में Mercedes-AMG GLE 63, Porsche 911 Turbo S, Audi RS7, BMW M6, Porsche Cayenne, Maserati GranCabrio समेत तमाम गाड़ियां खड़ीं हैं.