
जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी Audi ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार Audi e-tron GT और RS e-tron GT को लॉन्च कर दिया है. इस नए इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार फीचर्स हैं. भारत सरकार लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट कर रही है, ऐसे में Audi के इस नए इलेक्ट्रिक कार को काफी महत्वपुर्ण माना जा रहा है.
वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि एक बार पूरी बैटरी चार्ज करने के बाद ई-ट्रॉन जीटी 401 से 481 किमी की दूरी तय कर सकती है. वही आरएस ई-ट्रॉन जीटी एक बार चार्ज होने के बाद 388 किमी से 500 किमी तक चल सकती है.
ऑडी ने बताया कि ई-ट्रॉन जीटी 390 किलोवाट की बैटरी से लैस हैं तथा 4.1 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है, जबकि 475 किलोवाट की क्षमता के साथ आने वाली आरएस ई-ट्रॉन जीटी मात्र 3.3 सेकंड में इतनी ही गति हासिल कर सकती है.
Audi India का दावा है कि Audi e-tron GT और RS e-tron GT दोनों गाड़ियां 5 से 80 प्रतिशत तक केवल 22 मिनट में चार्ज हो सकती है. ई-ट्रॉन जीटी संस्करण की कीमत 1.79 करोड़ रुपये और आरएस ई-ट्रॉन जीटी संस्करण की कीमत 2.04 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि यह दिन उनके लिए मील का पत्थर है क्योंकि वे भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पेश कर रहे हैं.