फेस्टिव सीजन में घर के साथ ही चमकाएं अपना इन्वेस्टमेंट, यहां निवेश पर मिलेंगे शानदार रिटर्न | The Financial Express

Investments Tips: इस दिवाली अपने पोर्टफोलियो की बढ़ाएं चमक, इन 4 विकल्‍पों में करें निवेश, मिलेगा हाई रिटर्न

दिवाली और धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड में निवेश करना आपका एक समझदारी वाला फैसला हो सकता है, क्योंकि यहां आपको लॉन्ग टर्म के हिसाब से अच्छा रिटर्न हासिल हो सकता है.

Investments Tips: इस दिवाली अपने पोर्टफोलियो की बढ़ाएं चमक, इन 4 विकल्‍पों में करें निवेश, मिलेगा हाई रिटर्न
अगर आपको शेयर बाजार की अच्छी समझ है, तो आप शेयर्स में सीधे निवेश कर सकते हैं.

Investments Tips: दिवाली हमारे देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. यह पर्व रोशनी के साथ ही सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस मौके पर अधिकतर लोग सोना और चांदी के साथ ही प्रॉपर्टी समेत कई कीमती चीजों की खरीद करना शुभ मानते हैं. आज हम आपको निवेश के कुछ ऐसे विकल्पों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश करने से आपको शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है.

कीमती मेटल (Precious metals)

दिवाली के मौके पर अधिकतर लोगों की पहली पसंद गोल्ड की खरीदारी करना होता है. इसके साथ ही लोग चांदी भी जमकर खरीदते हैं. इस साल हाई इनफ्लेशन और कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल की वजह से मार्केट में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसी स्थिति में हमेशा गोल्ड के दामों में भी इजाफा होता है. इसलिए अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन आपको गोल्ड में निवेश के लिए सही तरीके को चुनना होगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) गोल्ड में निवेश के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको 2.5% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है. SGB ​​को शेयरों की तरह DMAT अकाउंट में रखा जाता है. यह सेकेंडरी मार्केट में लिस्टेड होते हैं और जरूरत पड़ने पर आप इन्हे बेचकर अपना निवेश वापस पा सकते हैं. गोल्ड के साथ ही दिवाली पर चांदी की भी खरीद की जाती है. हालांकि इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है.

फेस्टिव सीजन में टेलिकॉम कंपनियों के स्पेशल प्लान, यहां मिल रहा है बेस्ट दिवाली ऑफर

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि अगर आप दिवाली और धनतेरस पर गोल्ड में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, तो डिजिटल गोल्ड आपके लिए एक समझदारी वाला फैसला हो सकता है. इसके लिए आप SGB, गोल्ड ETF और म्यूचुअल फंड में से किसी को चुन सकते हैं. SGB में निवेश पर आपको 2.5% सालाना का ब्याज हासिल होता है. 

इक्विटी

वित्तीय तंगी और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच पिछले कुछ महीनों में इक्विटी बाजार में सुधार और तनाव देखा गया है. IMF के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था ने अन्य देशों के मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है. IMF ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सभी चुनौतियों को पार करते हुए 6.8% GDP ग्रोथ हासिल कर सकती है. इसलिए लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए इक्विटी बाजार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए पिछले 10 वर्षों में इक्विटी बाजार ने 12% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है, जबकि गोल्ड का एवरेज सालासना रिटर्न करीब 5% है. हालांकि पिछले एक साल के दौरान गोल्ड ने 8.7% का रिटर्न दिया है.

अगर आप शेयर बाजार की अच्छी समझ रखते हैं, तो आप शेयर में सीधे निवेश कर सकते हैं. वरना आप इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर सकते हैं. निवेशक को इंवेस्टमेंट रिस्क और फाइनेंशियल टारगेट के हिसाब से इक्विटी फंड में निवेश करना चाहिए. अगर आप रिटायरमेंट के करीब हैं, तो इक्विटी एसेट्स में ज्यादा निवेश से करने से बचें.

डेट म्यूचुअल फंड (Debt mutual funds)

डेट फंड आपके पोर्टफोलियो को रिस्क और रिटर्न के बीच सही संतुलन बनाये रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. अगर आप एक निश्चित अवधि के लिए स्टेबल रिटर्न के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो डेट फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसके साथ ही अगर आप रिटायरमेंट के करीब हैं, तो आपको कम निवेश जोखिम के लिए डेट फंड को विकल्प के तौर पर चुना चाहिए. अगर आपको दिवाली पर बोनस के रूप में एकमुश्त इनकम हुई है और आप इसे निवेश करना चाहते हैं तो आपको डेट फंड में छोटी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए.

फर्स्ट टाइम इन्‍वेस्‍टर हैं? रिस्‍क और रिटर्न देखकर लगाएं पैसे, ज्यादा फायदे के लिए अपनाएं ये स्‍ट्रैटेजी

जोखिम से बचने वाले FD में करें निवेश

अगर आप अपने निवेश पर जोखिम नहीं लेना चाहते, तो आपको कम जोखिम पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहिए. फेस्टिव सीजन के दौरान कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. निवेश से पहले आपको बड़े बैंकों के साथ ही छोटे बैंकों द्वारा FD पर दी जा रही ब्याज दरों के बारे में जांच जरूर करनी चाहिए, क्योंकि कई बार छोटे बैंक या फाइनेंस कंपनियां बड़े बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज देती है.

निवेश के लिए करें प्लानिंग

दिवाली पर निवेश से पहले आपको प्लानिंग करनी चाहिए. अपनी प्लानिंग में आपको एक ही एसेट में निवेश करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से आपके निवेश पर जोखिम बढ़ जाता है. आपको अपने निवेश को गोल्ड, FD या इक्विटी में सही प्लान के तहत निवेश करना चाहिए.

(Article by Sanjeev Sinha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-10-2022 at 16:13 IST

TRENDING NOW

Business News