सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा कम ब्याज दर पर उधार, भरनी होगी इतनी EMI | The Financial Express

Gold Loan : सस्ते गोल्ड लोन की है तलाश, यहां मिल रहा कम ब्याज पर उधार, भरनी होगी इतनी EMI

Gold Loan : बाकी लोन के मुकाबले गोल्ड लोन कम इंटरेस्ट रेट पर वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑफर किया जाता है.

gold-loan
गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स को घर की ज्वैलरी बैंक या वित्तीय संस्थान के पास कोलेटरल के रुप में रखना पड़ता है.

Gold Loan : इमरजेंसी की स्थिति में बिना किसी देरी के फंड की जरूरत होती है. ऐसे में कर्ज के जरिए फंड का इंतजाम करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, इन्हीं विकल्पों में एक गोल्ड लोन भी है. गोल्ड लोन की बदौलत आसानी से फंड की व्यवस्था की जा सकती है. इस तरह का उधार सिक्योर लोन की कैटेगरी में आता है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स को लोन के एवज में घर की ज्वैलरी बैंक या फंड जारी करने वाले वित्तीय संस्थान के पास कोलैटरल के रुप में रखना पड़ता है. ऐसा करने के बाद बैंक या वित्तीय संस्थान इस तरह के उधार के लिए अप्लाई किए शख्स को लोन जारी करते हैं.

कोलैटरल के तौर पर बैंक में रखना होगा ज्वैलरी

मार्केट में सोने की कीमत के आधार पर बैंक द्वारा जारी किए जाने वाला लोन एमाउंट तय होता है. जब कोई शख्स गोल्ड लोन के लिए बैंक के पास अप्लाई करता है तो उसे जारी किए जाने वाले फंड के एवज में घर का गोल्ड यानी ज्वैलरी बैंक या वित्तीय संस्थान के पास कोलैटरल के तौर पर रखना होगा. बैंक से उधार लेने वाला शख्स अगर समय पर लोन एमाउंट और निर्धारित ब्याज चुका देता है तो उसे उसका गोल्ड वापस मिल जाएगा. गोल्ड लोन एक एक सिक्योर लोन है इसलिए यह बाकी लोन के मुकाबले कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादातर वित्तीय संस्थाओं द्वारा मुहैया कराया जाता है.

Vodafone Idea में सरकार बनी सबसे बड़ी हिस्सेदार, लंबे इंतजार के बाद मिली मंजूरी

सस्ते दर पर ये बैंक दे रहे गोल्ड लोन

आपकी सुविधा के लिए यहां करीब 15 से अधिक बैंक और 3 नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए गोल्ड लोन स्कीम, उस पर ब्याज दर और मंथली किस्त यानी EMI के बारे में डिटेल दिए गए हैं. इन वित्तीय संस्थानों द्वारा 5 लाख तक का गोल्ड लोन का ऑफर किया जा रहा है. लोन की अवधि यानी लोन टेन्योर 5 साल है. लिस्ट में शामिल यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को सालाना 8.40 फीसदी ब्याज दर पर 2 साल के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर कर रहा है. इस लोन स्कीम में कर्ज लेने वाले शख्स को मंथली 22,705 रुपये किस्त के रुप में EMI जमा करना होगा. इसी तरह सेंट्रल बैंक सालाना आधार पर 8.45 फीसदी ब्याज दर, एसबीआई 8.55 फीसदी ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहे हैं. गोल्ड लोन लेने से पहले आप इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. ये लिस्ट सस्ते दर पर लोन हासिल करने में आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

नोट : बैंक बाजार डॉट कॉम से सभी आकड़े लिए गए हैं. ये आंकड़ें 31 जनवरी 2023 तक संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से कलेक्ट किए जाने का दावा किया गया है. जिन बैंकों की वेबसाइट पर संबंधित डेटा उपलब्ध नहीं है, उन पर विचार नहीं किया गया है. बैंकों को ब्याज दर के आधार पर बढ़ते क्रम में सूचीबद्ध किया गया है यानी बैंक या एनबीएफसी जो गोल्ड लोन पर सबसे कम ब्याज दर की पेशकश करते हैं, उन्हें सबसे ऊपर रखा गया है और सबसे नीचे रखा गया है. लिस्ट में बैंकों या एनबीएफसी द्वारा दिए जाने वाले न्यूनतम दर पर विचार किया गया है. लिस्ट में दर्ज ब्याज दर के आधार पर 5 लाख रुपये के लोन के लिए 24 महीनों की ईएमआई यानी किस्त कैलकुलेट करके यहां जिक्र किया गया है.

(Article : Sanjeev Sinha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 04-02-2023 at 12:15 IST

TRENDING NOW

Business News