Vikram Credit Card: लॉन्च हुआ विक्रम कार्ड, इन्‍हें मिलेगा 20 लाख का एक्सीडेंटल कवर और लाइफटाइम फ्री सर्विस | The Financial Express

Vikram Credit Card: लॉन्च हुआ विक्रम कार्ड, इन्‍हें मिलेगा 20 लाख का एक्सीडेंटल कवर और लाइफटाइम फ्री सर्विस

Vikram Credit Card: देश के भीतर और सीमा पर तैनात कर्मियों के जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा फाइनेंशियल ने विक्रम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

BOB Financial vikram-credit-card
Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा फाइनेंशियइसल ने इस कार्ड के साथ सेना और पुलिसकर्मियों को 20 लाख का एक्सीडेंटल कवर और लाइफ टाइम फ्री सर्विस दिया है.

Vikram Credit Card Launched by BOB BFSL : बैंक ऑफ बड़ौदा की सब्सिडियरी बॉडी BOB फाइनेंशियल सल्यूशंस लिमिटेड (BFSL) ने रिपब्लिक डे (26 जनवरी ) के मौके पर एक खास क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है. देश के राष्ट्रीय पर्व रिपब्लिक डे से तीन दिन पहले सोमवार 23 जनवरी को BFSL ने विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) लान्च किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा के सब्सिडियरी बॉडी की ओर से लॉन्च किया गया यह क्रेडिट कार्ड देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों को समर्पित है. BFSL ने अपने एक बयान में बताया कि निस्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मियों की जरूरतों को पूरा करने में बैंक का विक्रम क्रेडिट कार्ड सक्षम है. 

Vikram Credit Card: क्या हैं इसके फीचर्स और बेनिफिट

  • यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री (LTF) है.
  • विक्रम क्रेडिट कार्ड पर अट्रैक्टिव रिवॉर्ड प्वॉइंट और कार्ड के एक्टिवेशन पर कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन के रुप में गिफ्ट मिलता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है.
  • विक्रम क्रेडिट कार्ड के साथ फ्यूल की खरीदारी पर एक फीसदी (1%) फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ मिलता है.
  • कार्ड पर LTF एडऑन्स (LTF Add-Ons) का लाभ भी मिलता है
  • इस पर किस्त यानी ईइमआई (EMI) संबंधी ऑफर का लाभ मिलता है.
  • इसके अलावा विक्रम क्रेडिट कार्ड के साथ एक निश्चित अंतराल के बाद पेरीऑडिक मर्चेंट ऑफर (Periodic merchant offers) का लाभ मिलता है.

Honda Activa H-Smart स्कूटर लॉन्च, कीमत 74,536 रुपये से शुरू

BFLS फाइनेंस 74वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले इस खास क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर कहा है कि विक्रम क्रेडिट कार्ड देश के सीमाओं पर तैनात कर्मियों को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित करता है. साथ ही यह सभी सेना और पुलिस कर्मियों की वीरता और साहस को समर्पित है. बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खींची (Vikramaditya Singh Khichi, former Executive Director of Bank of Baroda) इस नए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया.

पहले भी कर चुका है इस तरह के क्रेडिट कार्ड को लॉन्च

बता दें कि BFSL ने पहले से ही एनपीसीआई के सहयोग से इंडियन आर्मी के कर्मियों के लिए योद्धा को-ब्रांड के तहत रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर चुका है. इसी तरह इंडियन नेवी (Indian Navy) के लिए वरुण (Varunah), समुद्री सीमाओं पर तैनात कोस्ट गार्ड के लिए रक्षामह (Rakshamah) और असम राइफल्स के कर्मियों के लिए द सेंटिनल (The Sentinel) को-ब्रांड के तहत क्रेडिट कार्ड पेश कर चुका है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 23-01-2023 at 17:20 IST

TRENDING NOW

Business News