Tax on Gold: भारतीयों का सोने से खास रिश्ता है. हम इसे न केवल शादी जैसे जीवन के सबसे अहम फैसलों के समय खरीदते हैं बल्कि इसे भविष्य में पैसों की जरूरत के समय भी इस्तेमाल किया जाता है. सोना ज्यादातर भारतीयों के लिए आभूषणों के रूप में भी सबसे पसंदीदा विकल्प है. धनतेरस या अक्षय तृतीया जैसे अवसर पर कई लोग सोना खरीदते हैं क्योंकि त्योहारों के मौके पर इसे खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि बढ़ती है और अधिक धन की प्राप्ति होती है.
हालांकि हम सोना खरीदने के बारे में सब जानते हैं, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि जब हम लेन-देन करते हैं तो कीमती धातु पर कैसे टैक्स लगता है. सोने के आभूषणों की खरीद और बिक्री दोनों समय पर टैक्स लगता है. इसलिए अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोना खरीद रहे हैं, तो यहां हमने इस पर लगने वाले टैक्स की पूरी जानकारी दी है.
Tracxn Technologies IPO: आपने खरीदे हैं शेयर? नहीं हैं अच्छे संकेत, लिस्टिंग पर हो सकता है नुकसान
गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय टैक्स
सोना नकद या बैंकिंग चैनलों जैसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खरीदा जा सकता है. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की शुरूआत के साथ, ग्राहक को मेकिंग चार्ज सहित सोने के आभूषणों के मूल्य पर 3% की दर से भुगतान करना जरूरी है.
2023 Nissan X-Trail में क्या है खास, फीचर्स से कीमत तक तमाम ऐसी खूबियां जो इस SUV को बनाती है शानदार
गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री पर टैक्स
सोने की बिक्री से होने वाली आय पर टैक्स उस अवधि पर निर्भर करता है जिसके लिए आपने इसे रखा है. इस पर या तो शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के आधार पर टैक्स लगेगा.
- शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG): अगर आप खरीद की तारीख से 36 महीने (3 साल) से पहले सोना बेचते हैं, तो इससे होने वाली आय पर STCG के तौर पर टैक्स लगेगा. इन लाभों को आपकी सकल कुल आय में जोड़ दिया जाएगा और आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगाया जाएगा.
- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG): ऐसे मामलों के लिए, जब सोने की खरीद और बिक्री के बीच की समयावधि 36 महीने से अधिक है, तो बिक्री से होने वाली आय LTCG के रूप में वसूली जाता है. LTCG के मुताबिक, टैक्स की दर 20.80 फीसदी है. LTCG पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया है. टैक्स की दर में सेस शामिल है. हालांकि, उससे पहले तक सोना बेचने पर 20.60 फीसदी LTCG लगता था.