
Stock Market: रिजर्व बैंक ने आज लगातार तीसरी बार कर्ज सस्ता करते हुए ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर दी है. अब रेपो रेट 6 फीसदी से घटकर 5.75 फीसदी रह गया है. फिलहाल आरबीआई द्वारा रेट कट का बाजार ने स्वागत नहीं किया है. मॉनेटरी पॉलिसी से बाजार में भारी बिकवाली आ गई. बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.5 फीसदी तक टूट गया. बैंक निफ्टी में 650 अंकों की गिरावट आ गई है. निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट रही है.
फिलहाल सेंसेक्स करीब 554 अंकों की गिरावट के साथ 39529 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 178 अंक टूटकर 11844 के स्तर पर बंद हुआ. इंडसइंड बैंक में 7 फीसदी और यस बैंक में 6 फीसदी तक गिरावट रही है. एसबीआई 3 फीसदी टूटा है. वेदांता और एलएंडटी में भी 3 फीसदी गिरावट दिख रही है. वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस, एचयूएल एशियन पेंट्स और पावरग्रिड में तेजी रही है.
निवेशकों के डूबे 2.4 लाख करोड़
सेंसेक्स कारोबार के अंत में 554 अंक गिरकर बंद हुआ और कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 15321983 करोउ़ रह गया. जबकि एक दिन पहले बाजार का मार्केट कैप 15570929 करोउ़ रुपये था. यानी एक दिन में निवेशकों को कुल 2.48 लाख करोड़ की चपत लगी.
बाजार ने क्यों नहीं किया स्वागत
ट्रेडिंग बेल्स के कोफाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता का कहना है कि बाजार के लिए 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती उम्मीद से कम है. बाजार को 50 या 75 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की उम्मीद थी. वहीं जीडीपी और लिक्विडिटी के मोर्चे पर चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं. इस वजह से 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती का बाजार ने स्वागत नहीं किया. हालांकि यह बाजार का क्विक रिएक्शन था. रेट कट का फायदा आगे दिखेगा.
Highlights
रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया. इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट घटकर 5.50 फीसदी हो गया. रिजर्व बैंक ने CRR 4 फीसदी और SLR 19 फीसदी पर बरकरार रखा है. RBI ने इस साल लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है. खास बात यह है कि इस बार मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के सभी 6 सदस्य ब्याज दरें घटाने के पक्ष थे. इस कटौती के बाद रेपो रेट नौ साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. एमपीसी ने पॉलिसी का रुख ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘अकोमेडेटिव’ कर दिया है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला महंगाई दर के तय लक्ष्य के मुताबिक रहने और ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए किया है.
रिजर्व बैंक रिव्यू मीटिंग के बाद आज क्रेडिट पॉलिसी का एलान करने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार लगातार तीसरी बार ब्याज दरें घट सकती हैं. बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofAML) की रिपोर्ट के अनुसार RBI नीतिगत दरों में 0.35 फीसदी की गैर परंपरागत स्तर की कटौती कर सकता है.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी हालिया शोध रिपोर्ट में कहा था कि रिजर्व बैंक को ब्याज दरों में अधिक बड़ी कटौती करनी होगी, 0.25 फीसदी से अधिक, जिससे अर्थव्यवस्था में सुस्ती को रोका जा सके. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी के अनुसार अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन के लिए केंद्रीय बैंक को ब्याज दरों में कटौती को जारी रखना होगा.
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट चाल के साथ 69.26 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को रुपया आज 15 पैसे मजबूत होकर 69.11 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई. इसके पहले सोमवार को रुपया 44 पैसे मजबूत होकर 69.26 के स्तर पर बंद हुआ था. पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट और डॉलर की डिमांड में कमजोरी का फायदा रुपये को मिला. वहीं घरेलू बाजार में शानदार तेजी से भी रुपया मजबूत हुआ. शुक्रवार को रुपया मजबूती के साथ 69.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. गुरूवार को रुपया 4 पैसे टूटकर 69.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को रुपया 69.83 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टी, स्ट्रेट टाइम्स, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में जहां गिरावट है. वहीं निक्केई 225, हैंगशेंग, सेट कंपोजिट और जकार्ता कंपोजिट में तेजी दिख रही है. कोरिया का बाजार कोस्पी आज बंद है.
रेट कट की उम्मीद बढ़ने से US मार्केट में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली. कल के कारोबार में डाउ जोंस 200 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं नैसडैक भी हरे निशान में बंद हुआ है. यूएस फेड की तरफ से कहा गया है कि इकोनॉमी पर नजर है, ग्रोथ के लिए कदम उठाए जाएंगे. यूरोप के तीनों प्रमुख बाजार FTSE, CAC और DAX भी बढ़त पर बंद हुए.