Mutual Fund SIP Offer: कोरोना संकट में जहां लोगों के बचत करने की आदत में इजाफा हुआ है, वहीं इंश्योरेंस की मांग भी पिछले 1 साल में खूब बढ़ी है. कोरोना संकट में बहुत से लोग सीधे इक्विटी में निवेश करने की बजाए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए निवेश का प्लान कर रहे हें. वहीं बहुत से लोग कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए लाइफ इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस की प्लानिंग कर रहे हैं. पर इन दिनों ये दोनों काम एक ही प्लेटफॉर्म पर भी हो सकता है. असल में कोरोना क्राइसिस को देखते हुए कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियां SIP के साथ इंश्योरेंस कवर फ्री में दे रही हैं. इंश्योरेंस कवर एसआईपी की रकम और टेन्योर के आधार पर तय हो रही है.
ये फंड हाउस कर रहे हैं आफर
देश की कुछ चुनिंदा म्यूचुअल फंड हाउस ने एसआईपी के साथ मुफ्त बीमा कवर का लाभ देना शुरू किया है. जिन एसआईपी में बीमा कवर का भी लाभ दिया जा रहा है उनमें PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एसआईपी इंश्योरेंस और आदित्य बिड़ला सनलाइफ सेंचुरी एसआईपी प्रमुख हैं. अगर निवेशक इन फंड हाउस के एसआईपी प्लान के साथ निवेश शुरू करते हैं तो उनको बिना मेडिकल जांच के इंश्योरेंस का लाभ मिलना शुरू होगा.
क्या है आफर
यह एक फ्री इंश्योरेंस कवर है जिसके लिए SIP शुरू करते समय कोई भी विकल्प चुन सकता है. यह ज्यादातर फंड हाउस की सभी इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं पर दिया जा रहा है. अधिकांश फंड हाउस एलिजिबल स्कीम में निवेश करने वाले 18-51 आयु वर्ग के लोगों को एसआईपी बीमा दे रहे हैं. इसके तहत किसी तरह के मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी है. 55 साल की आयु तक बीमा कवर मान्य है. इसलिए, अगर कोई निवेशक 51 साल की उम्र में 10 साल का एसआईपी शुरू करता है, तो बीमा कवर 55 साल की उम्र तक उपलब्ध होगा. हालांकि कुछ कंपनियां 60 साल की उम्र तक भी आफर दे रही हैं.
कितना कवर मिल रहा
मौजूदा समय में चुनिंदा म्यूचुअल फंड हाउस पहले साल एससआईपी की रकम का 20 गुना अधिक बीमा कवर दे रहे हैं. दूसरे साल निवेश राशि का 75 गुना और तीसरे साल 120 गुना अधिक कवर दे रहे हैं. PGIM इंडिया म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इंश्योरेंस कवर मंथली एसआईपी का 20 से 120 गुना होगा. यह अधिकतम 50 लाख तक का हो सकता है.
इसे एक उदाहरण से ऐसे समझ सकते हैं कि मान लिया आपने 10 हजार मंथली की एसआईपी शुरू की है. तो पहले साल इंश्योरेंस कवर 20 गुना यानी 2 लाख रुपये होगा. दूसरे साल यह 75 गुना यानी 7.5 लाख रुपये का कवर मिलेगा. वहीं तीसरे साल यह 120 गुना या 12 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा. यानी अगर एसआईपी करने वाले व्यक्ति की डेथ किसी कारण से तीसरे साल हो जाती है तो उसके नॉमिनी को म्यूचुअल फंड यूनिट्स के साथ बीमे की रकम मिल जाएगी.
3 साल तक निवेश जरूरी
अगर कोई निवेशक एसआईपी के साथ बीमा कवर का लाभ लिया है तो उसे कम से कम 3 साल तक रेगुलर निवेश करना होगा. तीन साल से पहले एसआईपी बंद कर देने पर इंश्योरेंस के तहत मिलने वाला लाभ खत्म हो जाएगा. वहीं, तीन साल तक एसआईपी चलाने के बाद बंद कर देने पर भी उसे इंश्योरेंस का लाभ मिलता रहेगा. हालांकि, निवेश बंद कर देने पर कवर की राशि कम हो जाएगी.