
SBI Vs HDFC Vs ICICI Bank Home Loan Rates: अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं, और उसके लिए होम लोन का प्लान कर रहे हैं, तो आप ये सोच रहे होंगे कि आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा. हाल ही में एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने होम लोन पर ऑफर पेश किए हैं. एचडीएफसी ने भी होम लोन को सस्ता किया है. आइए जानते हैं कि इस समय आपको कहां सबसे सस्ता होम लोन मिलेगा.
कहां कितनी होगी EMI ?
मान लीजिए कि आपको 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए चाहिए, तो इस तरह EMI देनी पड़ेगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
मौजूदा ब्याज दर: 6.7 फीसदी
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,239
कुल पेमेंट: 54,53,239
PNB हाउसिंग फाइनेंस
मौजूदा ब्याज दर: 7.35 फीसदी
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 23,893 रुपये
कुल ब्याज: 27,34,412
कुल पेमेंट: 57,34,412
HDFC
मौजूदा ब्याज दर: 6.70 फीसदी
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,240
कुल पेमेंट: 54,53,240
ICICI बैंक
मौजूदा ब्याज दर: 6.70 फीसदी
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,722 रुपये
कुल ब्याज: 24,53,240
कुल पेमेंट: 54,53,240
कोटक महिंद्रा बैंक
मौजूदा ब्याज दर: 6.65 फीसदी
होम लोन: 30 लाख रुपये
टेन्योर: 20 साल
हर महीने EMI: 22,633 रुपये
कुल ब्याज: 24,31,898
कुल पेमेंट: 54,31,898
SIP Return: 5 साल में 3 लाख के हुए 11 लाख, एसआईपी करने से पहले जानें सबकुछ
कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं ब्याज दरें
घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग बैंक से कर्ज लेते हैं. बैंक किस दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा, यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे कि- आवेदक की उम्र, जेंडर, लोन की राशि, अवधि. इसके अलावा लोन के लिए ब्याज की दरें क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. जितना कम क्रेडिट स्कोर होगा, ब्याज दर उतना ही अधिक होता है. इसके अलावा लोन की दरें एलटीवी रेशियो (लोन टू प्रॉपर्टी वैल्यू रेशियो) पर भी निर्भर करती हैं.
(नोट: यहां होमलोन पर ब्याज दर बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की वेबसाइट से लिए गए हैं. यह मौजूदा ब्याज दर हैं.)
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.