Fixed Deposit Interest Rate Hike: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कुछ दिनों पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. एसबीआई की बात करें तो बैंक ने फिक्स डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की बढ़ोतरी की है. यह नई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की FD के लिए है. नई दर 15 जनवरी यानी कल से लागू हो गई हैं. SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी गई है. हालांकि, अन्य टेन्योर वाले FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एसबीआई सबसे ज्यादा 5.40 फीसदी ब्याज 5-10 साल की अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर देता है. दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की FD के लिए ब्याज दर 5.10 फीसदी है. वहीं, 3 साल से लेकर 5 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 5.30 फीसदी है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट (bps) ज्यादा ब्याज मिलता है.
अलग-अलग टेन्योर के लिए एसबीआई की ब्याज दरें
- 7 दिन से 45 दिन – 2.9%
- 46 दिन से 179 दिन – 3.9%
- 180 दिन से 210 दिन – 4.4%
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
- 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम – 5.1%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.1%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.3%
- 5 साल और लेकर 10 साल तक – 5.4%
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अलग-अलग टेन्योर वाले फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 7 से 30 दिनों वाले FD पर 2.5 फीसदी, 31 से 90 दिनों वाले FD पर 2.75 फीसदी और 91 से 120 दिनों वाले FD पर 3 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया गया है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 6 जनवरी 2022 से लागू हैं.
- 7 – 14 days 2.50%
- 15 – 30 days 2.50%
- 31 – 45 days 2.75%
- 46 – 90 days 2.75%
- 91 – 120 days 3%
- 121 – 179 days 3.25%
- 180 days 4.3%
- 181 days to 269 days 4.40%
- 270 days 4.40%
- 271 days to 363 days 4.40%
- 7 – 14 दिन – 2.50%
- 15 – 30 दिन – 2.50%
- 31 – 45 दिन – 2.75%
- 46 – 90 दिन – 2.75%
- 91 – 120 दिन – 3%
- 121 – 179 दिन – 3.25%
- 180 दिन – 4.3%
- 181 दिन से 269 दिन – 4.40%
- 270 दिन – 4.40%
- 271 दिन से 363 दिन – 4.40%
- 364 दिन – 4.5%
- 365 दिन से 389 दिन – 4.9%
- 390 दिन – 5%
- 391 दिन – 23 महीने से कम – 5%
- 23 महीने – 5.10%
- 23 महीने 1 दिन- 2 साल से कम – 5.10%
- 2 साल- 3 साल से कम – 5.15%
- 3 वर्ष और इससे ज्यादा लेकिन 4 वर्ष से कम – 5.3%
- 4 वर्ष और इससे ज्यादा लेकिन 5 वर्ष से कम – 5.3%
- 5 वर्ष और इससे ज्यादा और 10 वर्ष सहित – 5.3%
HDFC Bank Results: दिसंबर तिमाही में बैंक का बढ़ा मुनाफा, लेकिन सालाना आधार पर बैड लोन भी उछला
HDFC बैंक ने भी ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हैं. HDFC बैंक ने कुछ टेन्योर पर ही दरों में वृद्धि की है. 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बैंक ने 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट्स पर भी ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. इन डिपॉजिट्स पर 5.40% का ब्याज मिलेगा. 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि वाले डिपॉजिट्स पर 5.60% ब्याज दिया जाएगा. अन्य टेन्योर वाले FD की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- 7 – 14 दिन – 2.50%
- 15 – 29 दिन – 2.50%
- 30 – 45 दिन – 3%
- 61-90 दिन – 3%
- 91 दिन – 6 महीने – 3.5%
- 6 महीने 1 दिन – 9 महीने – 4.4%
- 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम – 4.4%
- 1 वर्ष – 4.9%
- 1 साल 1 दिन – 2 साल – 5%
- 2 साल 1 दिन – 3 साल – 5.20%
- 3 साल 1 दिन- 5 साल – 5.40%
- 5 साल 1 दिन – 10 साल – 5.60%