SBI Top MF Investment Schemes: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर ने इस साल करीब 30 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. लार्जकैप शेसरों में इसने आउटपरफॉर्म किया है. शेयर की ही तरह ही SBI की कई म्यूचुअल फंड स्कीम भी इस साल सुपरहिट साबित हुई हैं. SBI म्यूचुअल फंड की अलग अलग स्कीम में निवेशकों को इस साल 15 फीसदी से 29 फीसदी तक रिटर्न मिला है. SBI द्वारा निवेशकों के लिए उनकी उम्र, रिस्क प्रोफाइल और जरूरत को देखते हुए कई कटेगिरी में म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर किया जाता है. SBI देश के सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में शामिल हैं.
SBI PSU Fund
SBI PSU Fund ने 1 साल में 29 फीसदी रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड का कुल एसेट 30 नवंबर 2022 तक 535 करोड़ रुपये था. जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.45 फीसदी है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 500 रुपये SIP की जा सकती है.
SBI Nifty Bank ETF
SBI Nifty Bank ETF ने 1 साल में 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड का कुल एसेट 30 नवंबर 2022 तक 4793 करोड़ रुपये था. जबकि 31 मार्च 2022 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.20 फीसदी है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है.
SBI Nifty Private Bank ETF
SBI Nifty Private Bank ETF ने 1 साल में 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड का कुल एसेट 30 नवंबर 2022 तक 137 करोड़ रुपये था. जबकि 31 मार्च 2022 तक एक्सपेंस रेश्यो 0.15 फीसदी है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है.
PPF vs SSY: निवेश की अपर लिमिट है 22.50 लाख, लेकिन यह स्कीम देगी 23 लाख एक्स्ट्रा ब्याज
SBI Consumption Opportunities Fund
SBI Consumption Opportunities Fund ने 1 साल में 15 फीसदी रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड का कुल एसेट 30 नवंबर 2022 तक 1194 करोड़ रुपये था. जबकि इसी डेट तक एक्सपेंस रेश्यो 1.24 फीसदी है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 500 रुपये SIP की जा सकती है.
SBI Banking & Financial Services Fund
SBI Banking & Financial Services Fund ने भी 1 साल में 15 फीसदी रिटर्न दिया है. इस म्यूचुअल फंड का कुल एसेट 30 नवंबर 2022 तक 3984 करोड़ रुपये था. जबकि इसी डेट तक एक्सपेंस रेश्यो 0.80 फीसदी है. इस स्कीम में कम से कम 5,000 रुपये एकमुश्त निवेश किया जा सकता है. जबकि कम से कम 500 रुपये SIP की जा सकती है.