
Post Office SSY/Small Savings Scheme: स्माल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो डाकघर की खास स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना अभी रिटर्न देने में अव्वल है. सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है, जो एफडी, एनएससी, मंथली इनकम स्कीम, केवीपी या आरडी जैसी योजनाओं से ज्यादा है. सिर्फ वरिष्ट नागरिकों के लिए चल रही सीनियर सिटीजन स्कीम ही अकेली ऐसी डाकघर की योजना है, जिसमें सुकन्या से ज्यादा ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम एक फाइनेंशियल में 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. स्कीम के तहत हर महीने निवेया करने की सुविधा है.
डाकघर की योजना होने के नाते यहां आपके 100 फीसदी जमा पर सुरक्षा के साथ रिटर्न मिलने की गारंटी है. भारत में डाकघर की योजनाओं पर आपको अपने 100 फीसदी निवेश पर सरकार की ओर से सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. इस योजना में एक बार आपका ब्याज लॉक हो गया तो उसी हिसाब से ही आपको रिटर्न मिलेगा. योजना के तहत माता-पिता को सिर्फ 14 साल तक निवेश करना होता है. जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है. 14 साल के बाद बचे हुए 7 साल के दौरान 14 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरी रकम मिलेगी.
9 लाख की जमा पर 15 लाख
मौजूदा तिमाही के लिए SSY पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी तय की गई हैं. मान लीजिए यदि यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर महीने 3000 रुपये या 36 हजार सालाना निवेश करते हैं. ऐसा आपको 14 साल तक करना होगा. 14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 9,11,574 रुपये हो जाएगी. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी.
अधिकतम कितना ले सकते हैं फायदा
मंथली 12500 रुपये या 1.50 लाख रुपये सालाना (अधिकतम रकम) निवेश करते हैं. ऐसा आपको 14 साल तक करना होगा. 14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये हो जाएगी. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी.
टैक्स छूट का लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है. इससे पहले सालाना मासिक जमा राशि 1000 रुपये थी. योजना के तहत सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है. अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत है तो आप जमा राशि की 50 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.