Post Office RD: बहुत से लोगों को लगता है कि छोटी बचत किसी काम की नहीं है. ज्यादा पैसे निवेश करो तभी उस निवेश पर अच्छा ब्याज कमा पाएंगे. लेकिन, अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो आपके पास निवेश के कई बेहतर विकल्प है. इनमें से एक पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) भी है. पोस्ट ऑफिस RD में आप मात्र 10 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की RD पर फिलहाल 7.3% सालाना ब्याज मिल रहा है. इसकी कम्पाउंडिंग तिमाही होती है. आरडी अकाउंट अधिकतम 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है. स्कीम पूरी होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी में आज 10 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 725.05 रुपये मिलेंगे.
Post Office RD: कैसे खुलता है खाता
RD अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में 10 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ खुलावाया जा सकता है. आप एक या एक से ज्यादा आरडी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है. इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प है. Salary Account: नौकरी बदलने पर क्या पुराना सैलरी अकाउंट बंद कराना सही है?
Post Office RD: आरडी से जुड़ी अन्य बातें
- रेकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेशक की सेविंग पर निर्भर करता है और हर महीने एक तय राशि का निवेश इसमें कर सकते हैं.
- आरडी के लॉक-इन फीचर के तहत शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है और डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट शुरुआत में ही लॉक इन हो जाता है. यानी ब्याज दर कम होने पर आरडी में फायदा होता है.
- रेकरिंग डिपॉजिट से सेविंग मैनेजमेंट आसान होता है और बार बार फिक्स डिपॉजिट की परेशानी से राहत मिल जाती है.
- 1 साल के बाद निवेश की रकम का आधा पैसा निकाल सकते हैं.
कैसे फायदेमंद है ये स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की RD पर फिलहाल 7.3% का सालाना ब्याज मिल रहा है. ये ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज है जो हर तिमाही कंपाउंड होता है. अगर आप आज इस स्कीम में 10 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 725.05 रुपये मिलेंगे.
इस लिहाज से अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD में 3000 रुपये से निवेश करते हैं तो 5 साल बाद 7.3% सालान ब्याज के हिसाब से आपको 2,17,515 रुपये मिलेंगे. यानी, 5 साल में कुल जमा पर आपको करीब 37,515 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा.