National Savings Monthly Income Scheme Account Budget 2023 Announcement: अगर रिटायरमेंट के बाद आपको एकमुश्त पीएफ का फंड मिला है तो इस पर आप बड़ा फायदा ले सकते हैं. यह फायदा मिलेगा सरकार की नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम स्कीम अकाउंट पर. बजट में केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए जमा की अधिकतम लिमिट बढ़ाकर डबल कर दी है. इसमें अब सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए 18 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पहले यह लिमिट 4.50 लख और 9 लाख रुपये थी. फिलहाल इसके बाद आपको होने वाली मंथली इनकम भी बढ़कर डबल हो जाएगी. 1 जनवरी से इस पर ब्याज दर भी बढ़ गई है.
कैस कैलकुलेट होता है ब्याज
1 जनवरी से इस स्कीम (Small Savings Scheme) पर 6.7 फीसदी की जगह 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्याज होता है, उसे 12 हिस्से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आएगा. अगर आप इसे अपने अकाउंट में नहीं मंगाते हैं तो मूलधन के साथ यह ब्याज भी जोड़ दिया जाता है और उसपर भी ब्याज मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है.
Budget 2023 PM Awas: पीएम आवास योजना पर बड़ा एलान, 79 हजार करोड़ मिला फंड, किसे मिल रहा है लाभ
अब हर महीने कितनी होगी कमाई
स्कीम: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 18 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 127800 रुपये
मंथली ब्याज: 10650 रुपये
लिमिट बढ़ाने से पहले कितनी इनकम
स्कीम: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 63900 रुपये
मंथली ब्याज: 5325 रुपये
1 जनवरी 2023 के पहले कितना था लाभ
ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
ज्वॉइंट अकाउंट से निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 60300 रुपये
मंथली ब्याज: 5025 रुपये
NPS: टैक्स छूट के मामले में कमाल की है ये पेंशन स्कीम, लेकिन क्या आपको नियमों की है जानकारी
पहले कितनी हो रही थी इनकम
दिसंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर थी. इस लिहाज से ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करने पर एक साल का कुल ब्याज 60300 रुपये हुआ. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये हुआ. जबकि सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करने पर मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये था.