
PMMY/Mudra Yojana: लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग हैं, जिनके रोजगार पर असर पड़ा है. उद्योग धंधे बंद होने से बहुत से लोगों को छोड़कर वापस अपने घर लौटना पड़ा है. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और लॉकडाउन के बाद घर रहकर ही अपना कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) आपकी मदद कर सकती है. इस योजना के तहत सरकार कम दरों पर अपना कारोबार शुरू करने के लिए लोन देती है. ये लोन अलग अलग 3 कटेगिरी के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक हो सकता है. एक और खास बात है कि इस योजना के तहत सरकार ने कुछ कारोबार के लिए प्रोजेकट रिपोर्ट भी तैयार की है. जिसके आधार पर आप बिजनेस में आने वाले खर्च और मुनाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.
कौन ले सकता है PMMY के तहत लोन
कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.
3 तरह के लोन
शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
तरुण लोन: तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.
क्या हैं ब्याज दरें?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.
कैसे ले सकते हैं PMMY लोन
मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
स्टेप टू स्टेप
https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.
लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.
सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.
बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.
OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.
2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.
फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.
बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स
पहचान प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण
मशीनरी आदि की जानकारी
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्रमाण पत्र
बिजनसे पते का प्रमाण
व्यापार के प्रकार
सेल्फ-प्रोपराइटर
पार्टनरशिप
सर्विस सेक्टर की कंपनियां
माइक्रो उद्योग
मरम्मत की दुकानें
ट्रकों के मालिक
खाने से संबंधितव्यवसाय
विक्रेता (फल और सब्जियां)
माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.