Small Savings Scheme Interest Rate Hiked: सरकार ने निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा, NSC, KVP, FD जैसे स्कीम पर बढ़ाया 1.10% तक ब्याज | The Financial Express

Small Savings Scheme Interest Rate Hiked: सरकार ने निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा, NSC, KVP, FD जैसे स्कीम पर बढ़ाया 1.10% तक ब्याज

Small Savings Scheme Rate Hiked: सरकार ने ज्यादातर स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 110 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

Small Savings Scheme Interest Rate Revised
Small Savings Scheme Rate Revised: केंद्र सरकार ने छोटी बचत स्कीम के निवेशकों को नए साल के मौके पर तोहफा दिया है.

NSC, KVS, Post Office Term Deposit like Small Savings Scheme Interest Rate Revised for FY23’s 4th Quarter : केंद्र सरकार ने छोटी बचत स्कीम के निवेशकों को नए साल के मौके पर तोहफा दिया है. सरकार ने ज्यादातर स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों में 110 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2023 से लागू है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-2023 के आखिरी क्वार्टर यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) के ब्याज दरें बढ़ाई है. वित्र मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने इसी शुक्रवार को एक सर्कुलर के जरिए जानकारी दी है.

PPF, RD और सुकन्या समृद्धि स्कीम पर ब्याज दर में बदलाव नहीं

जारी सर्कुलर के मुताबिक नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पोर्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है. मौजूदा वित्र वर्ष का आखिरी तिमाही में सरकार ने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम (SSAS) और 5 साल की अवधि वाले रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.

Stock Market in 2023 : नए साल में कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज? इन 6 फैक्टर्स में छिपा है इस सवाल का जवाब

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 1.1% तक ब्याज बढ़ा

सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर ब्याज दर 6.8 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दी है. इसी तरह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी गई है. विभिन्न अवधि के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर सरकार ने 1.1 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है. मंथली इनकम अकाउंट स्कीम पर तीसरी तिमाही में ब्याज 6.7 फीसदी थी जो अब जनवरी-मार्च तिमाही में 7.1 फीसदी कर दी गई. पहले 123 महीने में मेच्योरिटी वाले किसान विकास पत्र पर निवेशकों को 7 फीसदी रिटर्न का लाभ दिया जा रहा था लेकिन अब मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में समान स्कीम पर 120 महीने की मेच्योरिटी के साथ 7.2 फीसदी ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें कल लागू होगी.

नए साल में जनवरी-मार्च की अवधि के लिए टैक्स में डिडक्शन का लाभ दिलाने वाली पापुलर स्कीम- PPF और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर निवेशकों को ब्याज दर क्रमशः 7.1% और 7.6% पर मिलेगा. इसमें सरकार ने फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर पहले की तरह आखिरी तिमाही में भी 5.8 ब्याज मिलेगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-12-2022 at 11:08 IST

TRENDING NOW

Business News