
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत लॉकडाउन में पिछले 2 माह में किसानों के खाते में 18700 करोड़ की रकम भेजी है. योजना शुरू होने के बाद अबतक किसानों को 5 किस्त भेजी जा चुकी है. जल्द ही इसकी छठीं किस्त भी आने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई थी. इस स्कीम के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. अगर आप ने भी अपना नाम पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन आपके खाते में रकम नहीं आई है तो इसके लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर हैं, जहां फोन कर पता कर सकते हैं.
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261
पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526
पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
इसके अलावा मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
लिस्ट में चेक कर सकते हैं अपना नाम
अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिए. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.
अगर कोई कमी रह गई है
अगर आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट की मदद लेकर अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए भी मालूम कर सकते हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.