पर्सनल लोन तमाम टार्गेट को पूरा करने के लिए फंड जुटाने में जरूरतमंद शख्स की मदद करता है. ये एक अनसिक्योर लोन है. वित्तीय संस्थाओं द्वारा पर्सनल लोन उन लोगों को दिया जाता है जिनका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होता है. वित्तीय संस्थान की शर्तो को पूरा करने वाला योग्य शख्स को ही वित्तीय संस्थाएं द्वारा पर्सनल लोन जारी किया जाता है. इन दिनों बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले शख्स को पर्सनल लोन मिलना काफी आसान है, बाद में किसी भी तरह की फाइनेंशियल दबाव से बचने के लिए आपको याद रखना चाहिए और लोन की रकम चुकाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय, उधार लेने वाले शख्स को टार्गेट पता होना चाहिए और उसके लिए कितने फंड की जरूरत होगी वह भी स्पष्ट होनी चाहिए. इसके बाद आपको ये भी आकलन कर लेना चाहिए कि आप अपनी मंथली इनकम के आधार पर लोन की रकम को कितने समय में चुका पाने के सक्षम हैं या चुकाना चाहते हैं. कर्ज लेने वाला शख्स लोन की ब्याज दर और रकम के आधार पर पर्सनल लोन की राशि चुकता करता है.
इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
लोन जारी करते समय लेंडर इन बातों पर देते हैं ध्यान
किसी भी टार्गेट को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लोन के जरिए जुटाई गई फंड पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. उधार लेने वाला शख्स चाहे को अपनी टूर यानी पिकनिक, घर की मरम्मत, किसी अन्य लोन को चुकाने या अन्य जरुरी कामकाज के लिए फंड खर्च कर सकता है. वेतनभोगी और बिजनेसमैन दोनों के लिए पर्सनल लोन एक बेहतर विकल्प है. इसमें कम समय लगता है. पर्सनल लोन के लिए कागजी कार्यवाही भी कम करनी होती है. यह एक अनसिक्योर लोन है, इसलिए लेंडर उधार लेने वाले शख्स की उम्र, इनकम, मौजूदा देनदारियां, और क्रेडिट स्कोर जैसे तमाम योग्यता के आधार पर लोन को मंजूरी देता है.
इंश्योरेंस पॉलिसी में मेंटल और फिजिकल कवरेज क्यों है जरूरी, खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
सबसे सस्ते में बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रहा पर्सनल लोन
लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने से पहले कर्ज लेने वाले शख्स को जितने फंड की जरूरत है, उसके लिए अलग-अलग बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए लोन की टेन्योर और ब्याज दर की तुलना कर लेनी चाहिए. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है, तो कम ब्याज दर वाले लोन के लिए लेंडर यानी कर्ज मुहैया कराने वाले वित्तीय संस्थान से बातचीत करना नहीं भूलना चाहिए. लोन पर कम ब्याज देने के लिए उधार लेने वाले शख्स को कम टेन्योर वाले लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए. आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने 20 से अधिक बैंकों की एक लिस्ट यहां साझा की है. इस लिस्ट में 3 साल टेन्योर वाले 5 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन की तुलना की है. आप लिस्ट में शामिल बैंकों के लोन ऑफर, ब्याज दर और ईएमआई की तुलना कर सकते हैं. साथ ही अपनी जरूरत के आधार पर उचित फैसलें भी ले सकते हैं.
(Note: उपरोक्त टेबल में सस्ते ब्याज पर मिल रहे पर्सनल लोन की जानकारी दी गई है. सभी आकड़ें बैंक बाजार डॉट कॉम की वेबसाइट से ली गई है. वेबसाइट के मुताबिक आकड़े 25 अक्टूबर 2022 तक की संबंधित बैंक की वेबसाइट से ली गई है. लोन अमाउंट, टेन्योर और ब्याज दर की मौजूदा अपडेट के लिए आप संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.)
(Article : Sanjeev Sinha)