Health Insurance: कई बड़ी कंपनियों ने बनाया छंटनी का माहौल, ऐसे में क्यों पहले से ज्यादा जरूरी है पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान? | The Financial Express

Health Insurance: कई नामी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर की छंटनी, ऐसे में क्यों ज्यादा जरूरी है पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस?

Benefits of Personal Health Insurance: छंटनी में सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि एम्पलॉयर द्वारा मिलने वाला हेल्थ इंश्योरेंस भी छिन जाता है. यही वजह है कि नौकरी जब खतरे में हो तो स्वास्थ्य बीमा की जरूरत और भी बढ़ जाती है.

Benefits of Health Insurance, Health Insurance in India, Companies Layoffs, Individual Health Insurance Plans, Bajaj Capital, Health Expenditure, Insurance Policy, Insurance Benefits, हेल्थ इंश्योरेंस, पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस, छंटनी, गूगल, अमेजन, स्विगी
Benefits of Personal Health Insurance : छंटनी में सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि एम्पलॉयर द्वारा मिलने वाला हेल्थ इंश्योरेंस भी छिन जाता है. यही वजह है कि नौकरी जब खतरे में हो तो स्वास्थ्य बीमा की जरूरत और भी बढ़ जाती है.

Why Personal Health Insurance is Critical : गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेजन (Amazon), शेयरचैट (ShareChat) और स्विगी (Swiggy) समेत तमाम बड़ी और नामी कंपनियों में छंटनी की घोषणा ने हजारों लोगों का रोजगार छीन लिया है. इस छंटनी में निकाले गए कर्मचारियों की नौकरी तो गई ही, साथ ही एम्पलॉयर से मिलने वाला हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी छिन गया. इन हालात में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों के लिए पर्सनल हेल्थ कवरेज पहले से भी ज्यादा अहम हो जाता है.

Also Read : Google की एंड्रॉयड पॉलिसी में बड़े बदलावों से क्या होगा फायदा? भारत में यूजर्स को कैसे मिलेगा ज्यादा कंट्रोल?

व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा कवर होने के फायदेv

बजाज कैपिटल लिमिटेड, जेटी के चेयरमैन और एमडी, संजीव बजाज कहते हैं, “व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लोगों को किसी गंभीर बीमारी या चोट की स्थिति में फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है. महामारी के बाद व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो गई है. जिन लोगों की छटनी हुई है उनके लिए यह और चुनौतीपूर्ण हो गया है. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस कवर के बिना किसी भी मेडिकल खर्चे का बोझ इन्हें खुद ही उठाना पड़ेगा.” कंपनियों द्वारा लगातार की जा रही छंटनी के बीच हेल्थ इंश्योरेंस होने का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है. जानकर लोगों को व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस लेने के फायदे गिना रहे हैं क्योंकि एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लोगों को कठिन समय के दौरान वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है.

Also Read : Adani Enterprises FPO: ग्रे मार्केट में 100 रु का प्रीमियम, एंकर निवेशकों से जुटाए 5985 करोड़, 27 जनवरी से निवेश का

कैसे करें बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस का चयन

एक ऐसी हेल्थ पॉलिसी का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण है जो व्यापक हो और आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सबसे ज्यादा मुफीद हो. वही हेल्थ इंश्योरेंस लेना सबसे ज्यादा अच्छा होता है जो आपकी सभी स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों को कवर करता है और आपके परिवार की देखभाल भी करता है. वर्तमान आर्थिक स्थिति अनिश्चिताओं में है और भविष्य कैसा होगा ये साफ नहीं है, इसलिए अपने स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना ही सबसे बड़ी समझदारी होगी. व्यक्तिगत हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करना यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक छोटा कदम है कि आप और आपका परिवार किसी भी हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में सुरक्षित हैं.

(Article : Sanjeev Sinha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 26-01-2023 at 23:20 IST

TRENDING NOW

Business News