Crore Health Insurance Cover: बदलती जीवनशैली के चलते अब कई ऐसी बीमारियां हो रही हैं जिनका इलाज बहुत महंगा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के इलाज का भी खर्च लाखों में जा रहा है, ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ी है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि छोटे नगरों और गांवों के लोगों के बीच भी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कवरेज अधिक हो तो अस्पताल के लगभग सभी खर्चे कवर हो जाते हैं. ऐसे में एक करोड़ रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की बात करें तो अब इसकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है. अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो महज 20,496 रुपये सालाना में 1.1 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कवर हासिल किया जा सकता है यानी महीने के लगभग 1708 रुपये प्रीमियम में. इस तरह देख सकते हैं कि हर महीने महज 1708 रुपये में भी आप 1.1 करोड़ रुपये रुपये का हेल्थ कवर हासिल कर सकते हैं.
अपने लिए चुनें बेहतर Health Insurance प्लान, जानिए किस पॉलिसी से मिलेगा बेस्ट कवरेज
विभिन्न कंपनियों की करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी – प्लान का नाम – सम इंश्योर्ड (रुपये)- सालाना प्रीमियम (मासिक) (रुपये)
आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस -एक्टिव एश्योर डायमंड प्लान – 2 करोड़ तक – 26 हजार (2166)
भारती एएक्सए हेल्थ इंश्योरेंस -स्मार्ट सुपर हेल्थ इंश्योरेंस (उबेर) – 1 करोड़ तक – 46 हजार (3833)
डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस -सुपर केयर -1 करोड़ तक – 40,706 (3392)
एडेलवेइस हेल्थ इंश्योरेंस -प्लैटिनम प्लान – 1 करोड़ तक – 59,633 (4969)
लिबर्टी हेल्थ इंश्योरेंस -एलाइट कांबो – 1.1 करोड़ तक – 20,496 (1708)
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस -1 करोड़ सुपर सेवर – 1 करोड़ – 20,687 (1723)
रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस -केयर एडवांटेज -1 करोड़ – 28,027 (2335)
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस -कांप्रेहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान – 1 करोड़ तक – 39,518 (3293)
1 करोड़ की हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के फायदे
अधिकतर बीमा कंपनियां एक करोड़ के सम इंश्योर्ड वाली हेल्थ इंश्योरेंस कवर का लाभ उठाने के लिए कम से कम 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती होने की शर्त रखती हैं. हालांकि बीमा कंपनियां 30 दिनों का प्री-हॉस्पिटलाइजेशन एक्सपेंसेज को भी कवर करती हैं और 60 दिनों के पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन को भी. 1 करोड़ की हेल्थ पॉलिसी में एंबुलेंस, ऑर्गन डोनर से जुड़े खर्च को भी कवर किया जाता है. इसे जिंदगी भर रिन्यू कराया जा सकता है. इसके अलावा इन पॉलिसीज में कैंसर कवर, गंभीर बीमारियों के लिए कवर, सेकंड मेडिकल ओपिनियन, ग्लोबल कवर, कंपैसनेट विजिट इत्यादि ऐड ऑन कवर का ऑफर भी मिलता है.
(सोर्स: पॉलिसीबाजार)