Mutual Fund SIP Strategy: रूस ने यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया है. रूसी एक्शन ने कैपिटल मार्केट दहल गया है. घरेलू शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में सेंसेक्स करीब 2000 अंक अूट गया. वहीं निफ्टी भी 16500 के नीचे आ गया. इक्विटी मार्केट में यह गिरावट कई दिनों से चल रही है और इस बीच निवेशकों के कई लाख करोड़ साफ हो गए हैं. आज की गिरावट में ही निवेशकों को 8 लाख करोड़ का झटका लगा है. जियोपॉलिटिकल रिस्क आगे भी जारी रहने की आशंका है, जिससे बाजार सुपरवोलेटाइल हो सकता है. अगले महीने यूपी सहित 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भी वोलेटिलिटी बढ़ा सकते हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी पैसा डूबने का डर बना हुआ है.
क्या SIP रोक दें
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि अगर आपने पहले से म्यूचुअल फंड में सिसटमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) किया हुआ है तो घबराकर यूनिट भुनाने की जरूरत नहीं है. इससे आपका नुकसान हो सकता है. जियोपॉलिटिकल रिस्क या बाजार के लिए जो भी फैक्टर निगेटिव हैं, ज्यादातर ग्लोबल फैक्टर हैं. घरेलू स्तर पर बाजार को लेकर लंबी अवधि में चिंता नहीं है. आगे बाजार के लिए आउटलुक बेहतर है. लेकिन अभी 1 महीने या कुछ और वोलेटिलिटी से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसे में घबराकर SIP पॉज कर देने या यूनिट भुनाने की बजाए म्यूचुअल फंड निवेशकों को SIP टॉप अप कराने का विकल्प रखना चाहिए. इससे अभी आपको सस्ते में यूनिट्स मिल जाएंगे. वहीं जब बाजार में आगे तेजी आएगी तो इसका फायदा मिलेगा.
नए निवेशक क्या करें
एके निगम का कहना है कि अगर नए निवेशक हैं तो कुछ सतर्क रहने की जरूरत है. बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो एक बार में ही अपना पूरा पैसा म्यूचुअल फंड में न लगाएं. बल्कि वे अपने निवेश को 3 हिस्से में बांट सकते हैं. नए निवेशक अपने 40 फीसदी फंड के साथ अभी SIP शुरू कर सकते हैं. वहीं बाजार में अगर जैसे जैसे सटेबिलिटी आने लगे, आगे 30 फीसदी और 30 फीसदी के साथ 2 फेज में और निवेश करें.
एकमुश्त निवेश का प्लान है तो
अगर एकमुश्त निवेश करने का प्लान है तो रिस्क और टाइम होरिजॉन के बेस पर सही फंड का चुनाव करें. रिस्क लेने वाले निवेशक अभी 50 फीसदी से ज्यादा फंड मिडकैप और स्मालकैप फंड में डाल सकते हैं. लेकिन रिस्क लेने की क्षंमता कम है तो लार्जकैप या लर्ज एंड मिडकैप पर ही फोकस करें. ऐसे निवेयाकों को मल्टीकैप फंड पर भी फोकस करना चाहिए, जहां आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड हो जाता है.