Modi Govt PMVVY Scheme: मैरिड हैं तो मिलेंगे 18500 रुपये मंथली, 31 मार्च तक कर सकते हैं निवेश | The Financial Express

Modi Govt PMVVY Scheme: मैरिड हैं तो मिलेंगे 18500 रुपये मंथली, 31 मार्च तक कर सकते हैं निवेश

PMVVY: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर सालाना 7.40% ब्‍याज मिलता है. अगर पति पत्नी दोनों मिलाकर इस स्कीम में 30 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन्हें सालाना 2,22,000 रुपये इंटरेस्ट इनकम यानी मंथली 18500 रुपये पेंशन के रूप में आएगा.

pension scheme
PMVVY Scheme: 2023 बजट में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला नहीं किया गया तो 1 अप्रैल 2023 से इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) यानी एलआईसी पीएमवीवीवाई (प्लान नंबर 856) को खरीदने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है. 2023 बजट में केंद्र सरकार LIC PMVVY स्कीम को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला नहीं करती है, तो 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में इस पेंशन स्कीम को सब्सक्राइब नहीं किया जा सकेगा.

LIC PMVVY : सीनियर सिटिजन को मिलता है मंथली पेंशन का लाभ

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटिजन निवेशकों के लिए है. इंश्योरेंस संस्था एलआईसी (LIC) द्वारा बेची गई और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 साल की उम्र पार कर चुके नागरिकों के लिए है. इसमें निवेश करने वाले सीनियर सिटिजन को मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2020 में पीएमवीवीवाई योजना में संशोधन किया. 26 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (LIC PMVVY) को नए सिरे से शुरु किया गया था.

LIC PMVVY : 10 साल बाद मिला जाता है पूरा निवेश

मंथली पेंशन की गारंटी देने वाली खास स्कीम को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका 31 मार्च 2023 है. इस स्कीम पर सालाना 7.40 फीसदी ब्‍याज तय है, निवेश राशि पर हुए इंटरेस्ट इनकम के आधार पर निवेशकों को मंथली पेंशन का लाभ मिलता है. मैरिड कपल यानी पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 की उम्र के बाद इस LIC PMVVY का लाभ उठा सकते हैं. अगर पति और पत्नी दोनों ने इस स्कीम में 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन्हें तयशुदा ब्याज दर के हिसाब से 30 लाख रुपये पर सालाना करीब 2,22,000 रुपये इंटरेस्ट इनकम होगा. इस आधार पर उनके घर में हर महीने 18500 रुपये मंथली पेंशन के रुप में आएगा. अगर इस स्कीम में एक ही शख्स 15 लाख निवेश करता है तो उसे सालाना करीब 1,11,000 रुपये निवेश पर इंटरेस्ट इनकम का लाभ मिलता है. इस आधार पर शख्स को 9250 रुपये मंथली पेंशन के रुप में इनकम होता है. PMVVY स्कीम की सबसे खास बात ये है कि 10 साल के बाद निवेशक को पूरा निवेश रकम भी वापस मिल जाता है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 20-01-2023 at 12:37 IST

TRENDING NOW

Business News