
बैंक की यूजर आईडी-पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की आईडी-पासवर्ड या लोन खाते की आईडी-पासवर्ड; इस प्रकार के कई ID-Password याद करना बहुत झंझट भरा है. ऐसे में ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को एक बेहतर समाधान पेश किया है. बैंक की इस खास नई सुविधा के तहत ग्राहकों को अब कई सारी यूजर आईडी और पासवर्ड याद करने की झंझट नहीं रहेगी. बैंक अपनी इस सुविधा के तहत अपने ग्राहकों को एक ही जगह बैंक, क्रेडिट कार्ड और लोन खाते को लिंक कर देखने की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा इसमें अपने डीमैट खाते, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पॉलिसीज और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पॉलिसीज को भी सिंगल इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ा जा सकेगा.
You can now link and view all your #ICICIBank relationships like bank, credit card and loan account with a single ID and password. Get started TODAY: https://t.co/bpkyfh85Xk pic.twitter.com/othczAVgIq
— ICICI Bank (@ICICIBank) February 15, 2021
सभी खातों को अपनी मौजूदा ID से जोड़ें
- icicibank.com पर जाकर अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी में लॉग इन करें.
- Bank Menu के तहत Ruquests पर क्लिक करें.
- बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, लोन खाता को उस यूजर आईडी से लिंक करने के लिए विकल्प का चयन करें जिसमें लॉग इन हैं.
डीमैट अकाउंट को इस तरह जोडे़ं
- अपना डीमैट खाते लिंक करने के लिए https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/internet-banking/net_registration_new.pdf इस लिंक पर जाएं.
- एक फॉर्म पीडीएफ के रूप में खुलेगा, उसे प्रिंट आउट कर भर लें.
- उसके बाद इसे बैंक के हैदराबाद स्थित इंटरनेट बैंकिंग आपरेशन आफिस को भेजना होगा.
अकाउंट्स लिंक करने के लिए जरूरी शर्तें
- सभी खातों में नाम, पता, जन्मतिथि और हस्ताक्षर बिल्कुल मैच करने चाहिए.
- पॉवर ऑफ अटार्नी अकाउंट्स को इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी नहीं उपलब्ध कराई जाती है और उसे लिंक नहीं किया जा सकता.
- ज्वाइंट खाते के लिए अकाउंट्स लिंक करने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट नहीं किया जा सकता. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म (ऊपर लिंक दिया हुआ है) डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल उसे भर लें. इसमें सभी ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स के हस्ताक्षर कर हैदराबाद के पते पर भेज दें.
- जो लोन बंद हो चुके हैं, टर्मिनेट हो चुके हैं या मेच्योर हो चुके हैं; वे अपने आप डी-लिंक हो जाएंगे. अगर अपनी च्वाइस के हिसाब से लोन अकाउंट डी-लिंक करना चाहते हैं तो बैंक के 24 घंटे उपलब्ध फोन बैंकिंग नंबर्स पर संपर्क करें. पर्सनल बैंकिंग के ग्राहक चेन्नई में 044 33667777, कोलकाता में 033 33667777, मुंबई में 022 33667777, दिल्ली में 011 33667777 और देश से बाहर गए घरेलू ग्राहक +91-40-7140 3333 पर संपर्क कर सकते हैं.
कॉरपोरेट बिजनस के ग्राहक चेन्नई में 044 33446699, कोलकाता में 033 33446699, मुंबई में 022 33446699, दिल्ली में 011 33446699 और देश से बाहर गए घरेलू ग्राहक +91-22-3344 6699 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये खाते नहीं हो सकते हैं लिंक्ड
- क्रेडिट कार्ड को NRI खाते से नहीं लिंक किया जा सकता है.
- प्राइमरी अकाउंट होल्डर के यूजर आईडी से ऐड-ऑन कार्ड को नहीं लिंक किया जा सकता है.
- एचयूएफ खाते से डीमैट अकाउंट नहीं लिंक हो सकता है.
- यंग स्टार अकाउंट्स पैरेंट अकाउंट से नहीं लिंक हो सकता है.
- मेडिकल इक्विपमेंट लोन्स किसी यूजर आईडी से नहीं लिंक हो सकता है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.