What is NFO | The Financial Express

MF: 5000 रुपये के निवेश से पा सकते हैं अच्‍छा रिटर्न, ITI म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया फ्लेक्‍सीकैप फंड, क्‍या है खासियत?

Flexi-Cap Funds: फ्लेक्सी कैप के पास निवेश की फ्लेक्सिबिलिटी होती है. फंड मैनेजर अपने हिसाब से पैसा स्मॉल, मिड या लार्ज कैप में निवेश करते हैं.

MF: 5000 रुपये के निवेश से पा सकते हैं अच्‍छा रिटर्न, ITI म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया फ्लेक्‍सीकैप फंड, क्‍या है खासियत?
NFO Launch: आईटीआई म्यूचुअल फंड ने एक एनएफओ (NFO) लॉन्च की घोषणा की है.

Flexi-Cap Fund Launch Today: अगर आप निवेश के लिए किसी नए विकल्‍प की तलाश में हैं तो आज से मौका है. आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) ने एक एनएफओ (NFO)- आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड के लॉन्च की घोषणा की है. यह एनएफओ आज 27 जनवरी को खुल रहा है और 10 फरवरी, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. फंड का प्रबंधन धीमंत शाह और रोहन कोर्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड को निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया जाएगा.

कम से कम 5000 रुपये निवेश जरूरी

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने एक एनएफओ (NFO)- आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड में कम से कम 5000 रुपये का निवेश जरूरी होगा. इसके बाद 1 रुपये के गुणक में कितना भी निवेश किया जा सकता है. यह फंड मुख्य रूप से लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. एनएफओ उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो लंबी अवधि के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं.

प्रमुख खासियत

  1. आईटीआई फ्लेक्‍सीकैप फंड एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है.
  2. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो लंबी अवधि के निवेश के जरिए अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं.
  3. यह आईटीआई म्यूचुअल फंड की ओर से पेश किया जाने वाला प्रोडक्‍ट है, जो लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करेगा.

पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड करने का मौका

एनएफओ के लॉन्च पर आईटीआई म्यूचुअल फंड के चीफ इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफिसर राजेश भाटिया ने कहा कि आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च के पीछे उद्देश्य निवेशकों को अलग अलग मार्केट कैप और डाइवर्स सेक्टर में अपना निवेश बनाए रखने का बेनेफिट देना है. कैपेक्स साइकिल के और बढ़ने की उम्मीद के साथ, इसमें निवेशकों को कई इंडस्‍ट्री में ग्रोथ कर्व का फायदा मिल सकता है.

इस फंड हाउस का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम (AUM) 31 दिसंबर 2022 के अंत तक 3557 करोड़ रुपये था. इसमें इक्विटी एयूएम 2674.94 करोड़ रुपये है, जबकि हाइब्रिड और डेट योजनाओं का कुल एयूएम 553.45 करोड़ और 329.34 करोड़ रुपये है.

क्‍यों सेफ है फ्लेक्सी कैप कैटेगिरी

म्‍यूचुअल फंड की अन्य कैटेगिरी की योजनाओं में मार्केट कैप की एक लिमिट होती है, वहीं फ्लेक्सी कैप के पास निवेश करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी होती है. इसमें फंड मैनेजर अपने हिसाब से निवेशकों का पैसा स्मॉल, मिड या लार्ज कैप में निवेश करते हैं. इसमें यह सुविधा होती है कि जो सेक्‍टर या फंड अच्‍छा कर रहे हैं, वहां निवेशकों का पैसा शिफ्ट कर सकते हैं. मसलन अगर लार्जकैप का प्रदर्शन अच्छा है तो फंड मैनेजर मिडकैप या स्मालकैप से पैसा लार्जकैप की ओर शिफ्ट कर देते हैं. इसी तरह मिडकैप या स्मालकैप के अच्छा करने की स्थिति में भी होता है.

फंड मैनेजर इस बात के लिए बाध्य नहीं होते कि किस फंड श्रेणी में कितना निवेश करना है. हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि फंड मैनेजर को 65 फीसदी रकम इक्विटी में ही निवेश करना होगा. इस फंड की यही खासियत निवेशकों को आकर्षित करती है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-01-2023 at 13:08 IST

TRENDING NOW

Business News