
How to check IT refund status: आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अबतक 1.95 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.98 लाख करोड़ रुपये के कर रिफंड जारी किए हैं. विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. इसमें से 70,572 करोड़ रुपये का कर रिफंड 1.92 करोड़ व्यक्तिगत आयकरकरदाताओं को जारी किया गया है वहीं, 2.19 लाख कॉरपोरेट करदाताओं को 1.27 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया गया है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल 2020 से 28 फरवरी 2021 के दौरान 1.95 करोड़ करदाताओं को 1,98,106 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.
ऐसे चेक करें रिफंड का स्टेटस
बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने और इसके वेरिफिकेशन के बाद जब इसे सब्मिट किया जाता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसकी जांच-पड़ताल करना शुरू कर देता है. अगर आपका क्लेम स्वीकार हुआ तो इसके बाद रिफंड अमाउंट इंटरेस्ट के साथ सीधे आपके बैंक अकाउंट या चेक के द्वारा आपको लौटा दिया जाता है. हालांकि आईटीआर की प्रोसेसिंग में कुछ वक्त लगता है.
- टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट पर ‘डैशबोर्ड’ पर दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद ‘व्यू रिटर्न एंड फॉर्म’ पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न के पेज पर जाने के लिए, ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ पर क्लिक करें. इनकम टैक्स रिटर्न के पेज पर जाने के बाद आपको नजर आएगा कि या तो आपकी ITR प्रोसेस्ड हो चुकी है या वेरिफाइड या वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग है.
- अगर ये दिखाता है कि आपकी ITR अभी तक वेरिफाई नहीं हुई है तो अपने आधार की मदद से दोबारा वेरिफाई करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं या फिर साइन की हुई ITR-V फॉर्म को इंडियन पोस्ट ऑफिस की आम पोस्ट या फिर स्पीड पोस्ट से इनकम टैक्स सीपीसी ऑफिस में भेज दें.
- जब तक सक्सेसफुली वेरिफाइड लिखा नहीं आ जाए. तब तक आपको अपने रिफंड लौटने का इंतजार करना पड़ेगा.
- अगर आपको आईटीआर नहीं प्रोसेस हुआ है तो टैक्सपेयर CPC या एसेसिंग अधिकारी को शिकायत याचिका दाखिल कर सकता है. इस याचिका की मदद से टैक्सपेयर्र टैक्स डिपार्टमेंट से यह अनुरोध कर सकता है कि उसके आईटीआर प्रोसेसिंग तेज की जाए.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.