कई लोग जब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराते हैं तो राउंड फिगर वाली अवधि जैसे 6 माह, 1 साल, 2 साल आदि के हिसाब से कराते हैं. लेकिन FD की मैच्योरिटी की अवधि में एक दिन या 2 दिन का हेर-फेर आपको ज्यादा ब्याज का फायदा करा सकता है. देश में ऐसे कई बैंक हैं जो राउंड फिगर अवधि से एक दिन ज्यादा की FD पर राउंड फिगर अवधि के लिए तय ब्याज से कुछ फीसदी ज्यादा ब्याज देते हैं. इस तरह आप केवल 1 या 2 दिन ज्यादा का ऑप्शन लेकर एक्स्ट्रा ब्याज का फायदा ले सकते हैं.
HDFC बैंक
1 करोड़ से कम की FD पर
— 6 माह के लिए 6.25 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए 6.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
— 2 साल के लिए 7.30 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.80 फीसदी
— 2 साल 1 दिन के लिए 7.40 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी
1 करोड़ से ज्यादा 5 करोड़ से कम की FD पर
— 6 माह के लिए 6.75 फीसदी सालाना, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए 7.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी
बैंक जो देते हैं FD पर ज्यादा ब्याज, देखें 10 बैंकों की लिस्ट
यस बैंक
— 1 साल से लेकर 10 साल के लिए ब्याज 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फीसदी
— 1 साल 10 दिन से लेकर 1 साल 20 दिन तक और 3 साल 10 दिन से लेकर 3 साल 20 दिन के लिए 7.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
एक्सिस बैंक
1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ से कम की FD पर
— 1 साल के लिए 7.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.15 फीसदी
— 1 साल 5 दिन के लिए 7.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8.40 फीसदी
इंडसइंड बैंक
1 करोड़ से कम की राशि पर
— 6 माह के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी
1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ से कम की विदड्रॉएबल FD पर
— 6 माह के लिए ब्याज दर 7.25 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए 7.50 फीसदी
1 करोड़ से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ से कम नॉन-विदड्रॉएबल FD पर
— 6 माह के लिए ब्याज दर 7.35 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए 7.60 फीसदी
1 साल की करानी है FD, यहां मिलेगा 9.25% तक ब्याज
बैंक आॅफ बड़ौदा
10 करोड़ रुपये तक की राशि पर
— 6 माह की FD पर ब्याज दर 5.75 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए ब्याज दर 6.50 फीसदी
— 1 साल की FD पर 6.70 फीसदी
— 1 साल 1 दिन के लिए 6.85 फीसदी
ICICI बैंक
1 करोड़ से कम की FD पर
— 6 माह 4 दिन के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 फीसदी
— 6 माह 5 दिन के लिए 6.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7 फीसदी
— 364 दिन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
— 365 दिन यानी पूरे एक साल के लिए 6.90 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.40 फीसदी
— 2 साल के लिए 7.10 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी
— 2 साल 1 दिन के लिए 7.50 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 8 फीसदी
2 साल की FD के लिए बेस्ट आॅप्शंस, ये 10 बैंक दे रहे हैं 7.10 से 7.75% तक ब्याज
SBI
10 करोड़ तक की FD पर
— 364 दिन की FD पर 6.40 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.90 फीसदी
— 365 दिन यानी पूरे 1 साल के लिए 6.70 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 फीसदी
— 2 साल में 1 दिन कम के लिए ब्याज दर 6.70 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 फीसदी
— पूरे 2 साल के लिए 6.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
— 3 साल से 1 दिन कम पर ब्याज दर 6.75 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी
— पूरे 3 साल के लिए 6.80 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 फीसदी
— 5 साल में 1 दिन कम की अवधि पर ब्याज दर 6.80 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.30 फीसदी
— पूरे 5 साल के लिए 6.85 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 7.35 फीसदी
बैंक में खुलवा रहे हैं FD, ये 8 फॉर्मूले आएंगे काम, नहीं होगा नुकसान
IDFC बैंक
— 6 माह के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी
— 6 माह 1 दिन के लिए 7 फीसदी
— 1 साल के लिए ब्याज दर 7 फीसदी
— 1 साल 1 दिन के लिए ब्याज दर 7.50 फीसदी
— 2 साल के लिए ब्याज दर 7.50 फीसदी
— 2 साल 1 दिन के लिए ब्याज दर 8 फीसदी
— 3 साल के लिए ब्याज दर 8 फीसदी
— 3 साल 1 दिन के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.