scorecardresearch

SBI के इस अकाउंट में नियमित करें डिपॉजिट; यात्रा का शौक होगा पूरा, पैसे भी बचेंगे

SBI Holiday Pakcage के तहत यात्रा पर आने वाले खर्च को 13 भागों में बांट दिया जाएगा और आपको सिर्फ 12 किस्त भरनी है.

how to avail benefit of sbi holiday savings account know here the details sbi holiday tour package with cox and kings
भारतीय स्टेट बैंक ने इसके लिए कॉग्स एंड किंग्स के साथ मिलकर विशिष्ट बचत योजना शुरू की है.

SBI Holiday Package: अगर आपको घूमने का शौक है लेकिन पैसे की कमी के चलते यह शौक पूरा नहीं हो पा रहा है तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का हॉलिडे बचत खाता आपके शौक को पूरा करने के लिए बेहतर योजना है. हालांकि, बैंक की इस योजना के तहत आपको पहले से ही यात्रा प्लान बनाना होगा. इसके बाद एक नियमित बचत के जरिए अपनी छुट्टियों को आप बेहतर कर सकते हैं. SBI ने इसके लिए कॉग्स एंड किंग्स के साथ मिलकर विशेष बचत योजना शुरू की है. हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट्स के तहत थॉमस बुक वेबसाइट पर कोई पैकेज सेलेक्ट करना है. इसके बाद जो भी पैकेज आप चुनेंगे, उस पर आने वाले पूरे खर्च को 13 भागों में बांटा जाएगा. इसमें से 12 मासिक किस्तों के लिए e-RD खाता खोला जाएगा. 13वीं किस्त कॉग्स एंड किंग्स द्वारा फंडिंग की जाएगी. इस तरह से आपकी यात्रा के लिए बेहतर पैकेज तैयार हो जाएगा और आप छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे.

इस तरह काम करता है SBI Holiday Savings Account

  • कॉक्स एंड किंग वेबसाइट पर जाकर अपना मनपसंद पैकेज चुनें.
  • जो भी पैकेज आप चुनेंगे उसकी लागत को 13 भागों में बांटा जाएगा. आपको ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल पर रिडाइरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • एसबीआई पोर्टल पर 12 मासिक किस्तों के लिए ई-आरडी खाता खोल सकेंगे.
  • इस ई-आरडी पर लागू ब्याज दरों पर 12 माह के लिए ब्याज मिलेगा.
  • 12 महीने की समाप्ति पर मेच्योरिटी अमाउंट को पहले से चुने गए हॉलिडे पैकेज के लिए कॉक्स एंड किंग्स को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • हॉलिडे पैकेज की लागत की 13वीं किस्त कॉग्स एंड किंग्स द्वारा प्रदान की जाएगी.

SBI हॉलिडे बचत खाते की प्रमुख शर्तें

  • खाते से जुड़ी जानकारी कॉक्स एंड किंग्स के साथ साझा की जाएगी.
  • हॉलिडे पैकेज का टेन्योर 12 महीने फिक्स्ड है और पैकेज राशि ग्राहक द्वारा चुना जाएगा.
  • ई-आरडी खाता उस खाताधारक के नाम से खोला जाएगा, जिसके खाते से इसमें राशि जमा की जाती है,
  • यदि इस ई-आरडी खाते को समय से पहले बंद किया जाता है, तो खाते की राशि को उस खाते में जमा कर दिया जाएगा जिससे ई-आरडी में पैसा जमा किया जाता रहा था.
  • ई-आरडी को निर्धारित समय से पहले बंद करने पर प्रीमेच्योर विदड्रॉल पेनाल्टी लगेगी.
  • आरडी के इंस्टॉलमेंट के पेमेंट में देरी पर हर महीने प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी.
  • ई-आरडी खाते के मेच्योर होने पर अगर ग्राहक उस पैसे को सेविंग खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश नहीं देता है तो उस पैसे को ऑटोमैटिक तौर पर कॉक्स एंड किंग्स को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • कॉक्स एंड किंग्स द्वारा किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में बैंक उत्तरदायी नहीं होगा.
  • ई-आरडी अकाउंट पर टीडीएस भी देय होगा. ऐसे में मेच्योरिटी के समय टीडीएस कटने के चलते कॉक्स एंड किंग्स को ट्रांसफर की जाने वाली राशि कम हो सकती है. इस परिस्थिति में कम हुई राशि को जमाकर्ता कॉग्स एंड किंग्स भुगतान करेगा.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 25-02-2021 at 12:23 IST

TRENDING NOW

Business News