Highest Interest Rates on Savings Account: किसी भी शख्स के लिए बैंक का सेविंग एकाउंट उसके फाइनेंशियल जर्नी के शुरूआती कदम में से एक है. जब कोई शख्स बैंक में अपना एकाउंट ओपन करता है तो वह न सिर्फ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना चाहता है बल्कि अपनी डिपॉजिट सेविंग पर रिटर्न भी चाहता है. इसीलिए जरूरी है कि वह शख्स अपने लिए सही बैंक के सेविंग एकाउंट का चुनाव करे ताकि अपनी जरुरतों के अनुसार सभी सेवाओं का लाभ पा सकें.
आसानी से ओपन करवा सकते हैं सेविंग एकाउंट
सेविंग एकाउंट ओपन करवाने के पीछे एक दूसरा खास कारण पैसे की सुरक्षा है. यही वजह है कि लोग परिवार के सभी सदस्यों के नाम कम से कम एक सेविंग एकाउंट ओपन करवाना पसंद करते हैं. सेविंग एकाउंट आसानी से ओपन किया जा सकता है. इसके लिए नजदीकी बैंक शाखा में या फिर घर बैठे ऑनलाइन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले जरूरी पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की मदद से सेविंग एकाउंट के लिए अप्लाई करें. उसके बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए ब्यौरे का मूल्यांकन करेगा. भरे गए सभी डिटेल सही पाए जाने के बाद बैंक अप्लाई किए शख्स के नाम से एक सेविंग एकाउंट नंबर जारी कर देगा. बैंक में एक बार सेविंग एकाउंट ओपन हो जाने के बाद, एकाउंटहोल्डर को एक एकाउंट नंबर, बैंक पासबुक और एक डेबिट कार्ड मिलेगा. इसके अलावा उसे कैश निकालने, चेकबुक जैसे तमाम सेविंग एकाउंट से जुड़ी बैकिंग सेवाएं मिलती हैं.
सेविंग एकाउंट की खास विशेषताओं में से एक ये भी है कि एकाउंटहोल्डर अपने इस बैंक खाते में सुरक्षित रखे पैसे जरूरत पड़ने पर कभी निकाल सकता है. एकाउंटहोल्डर मुश्किल स्थिति का सामना करने के लिए अपना पैसा बैंक के सेविंग एकाउंट में रख सकता है. देखा गया है कि पैसे को सुरक्षित रखने और आसान लेनदेन करने के लिए अक्सर लोग अपनी आकस्मिक फंड को सेविंग एकाउंट में जमा करते हैं.
सेविंग एकाउंट के फायदे
- सेविंग एकाउंट में पैसे सुरक्षित रहते हैं और उस बैंक के हिसाब से डिपॉजिट पर ब्याज के रुप में लाभ भी होता है.
- सेविंग एकाउंट से खाताधारक जब चाहें अपने पैसे आसानी से निकाल सकता हैं. यह एक लिक्विड निवेश है. इसमें एकाउंटहोल्डर को आसानी से कैश मिल जाता है. अच्छी इनकम वाले ग्राहकों को कई बैंक एकाउंट ओपन करवाने के लिए डिस्काउंट और फ्री गिफ्ट जैसे तमाम ऑफर की पेशकश करते हैं.
- सेविंग एकाउंट पर कई बैकिंग सेवाएं बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मिलती हैं. सेविंग एकाउंट ओपन हो जाने के बाद एकाउंटहोल्डर को बैंक पासबुक, चेकबुक, बैंकिंग सेवाओं के लिए सिक्योर पासवर्ड, मोबाइल बैंकिंग और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं. सीनियर सिटिजन्स ग्राहकों को कुछ बैंक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के होम बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं.
- मुश्किल दौर से निपटने के लिए हर शख्स के पास कम से कम 6 महीने से 12 महीने तक का इमरजेंसी फंड जरूरी है. और इस फंड का इंतजाम नौकरी के दौरान हुए मंथली इनकम के कुछ हिस्से को सेविंग एकाउंट में जमा करना सबसे आसाना और अच्छा तरीका है. इस पैसे पर बैंक रिटर्न का लाभ भी देते हैं. और यही फंड जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी हालात में इस्तेमाल किया जा सकता है.
EPFO ने हायर पेंशन के लिए शुरू की खास सुविधा, ये कर्मचारी भर सकेंगे ऑनलाइन एप्लीकेशन
नीचे लिस्ट में सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित करीब 40 के नाम साझा किए गए हैं. साथ ही इन बैंको के सेविंग एकाउंट पर दिए जा रहे ब्याज दरों का ब्यौरा भी दिया गया है. खुद या परिवार के किसी सदस्य के नाम सेविंग एकाउंट ओपन करवाने से पहले इन बैंको द्वारा ऑफर किए गए ब्याज दरों की तुलना कर लें. उसके बाद इन उपलब्ध सर्विस का पता लगाने के बाद सेविंग एकाउंट ओपन करने का फैसला करें.
(नोट: 10 जनवरी 2023 तक संबंधित बैंकों की वेबसाइट से सभी डेटा लिए गए हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम ने इन सभी सूचीबद्ध (BSE) सरकारी, प्राइवेट और विदेशी बैंकों के सेविंग एकाउंट पर ब्याज दर से जुड़े डेटा जुटाए हैं; जिन बैंकों की वेबसाइट पर डेटा उपलब्ध नहीं है, उन पर विचार नहीं किया गया है. BSBD एकाउंट को छोड़कर बाकी सभी इन बैक के सेविंग एकाउंट में मिनिमन बैलेंस रखना जरूरी है. **AMRV: एवरेज मंथली रिलेशनशिप वैल्यू रिक्वायरमेंट; AQB: एवरेज क्वार्टर्ली बैलेंस; AMB: एवरेज मंथली बैलेंस; MAB: मंथली एवरेज बैलेंस; QAB: क्वार्टर्ली एवरेज बैलेंस; MMB: मंथली मिनिमस बैलेंस; MB: मिनिमस बैलेंस; ^यूथ प्लस एकाउंट)
(Article : Sanjeev Sinha)