Post Office Small Savings Scheme: स्माल सेविंग्स स्कीम सुरक्षित निवेश का विकल्प देते हैं, जहां आपका पैसा डूबने का डर नहीं हाता है. बल्कि इनमें गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. इनमें एक विकल्प ऐसा भी है, जहां आप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की तरह हर महीने निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस की ब्रॉन्च में शुरू किया जा सकता है. इसमें ब्याज दर भी कई अन्य स्माल सेविंग्स के मुकाबले ज्यादा मिल रहा है. इस स्कीम के जरिए आप अपने लॉन्ग टर्म गोल को पूरा कर सकते हैं.
अधिकतम कितना कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश करने की सुविधा है. वहीं कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है. अगर आप अधिकतम लिमिट मंथली बेसिस पर पूरा करना चाहते हैं तो हर महीने 12500 रुपये निवेश करना होगा.
कितना मिल रहा है ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खासतौर से लांग टर्म निवेश की प्लानिंग करने वालों के लिए बेहद पॉपुलर विकल्प है. 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है. वहीं इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. अभी इस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
मैच्योरिटर पर कितनी मिलेगी रकम
हर महीने निवेश: 12500 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी: 15 साल
मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000 रुपये
ब्याज का फायदा: 18,18,209 लाख रुपये
टैक्स में छूट समेत ये फायदे
- PPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है जो कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है. इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
- इसके तहत सिंगल अकाउंट खोलने की सुविधा है. बच्चे के नाम पर कोई अभिभावक यह अकाउंट खोल सकता है.
- मिनिमम 500 रुपये से यह अकाउंट खुलवाया जा सकता है. अधिकतम जमा की लिमिट एक फाइनेंशियल ईसर में 1.50 लाख है.
- अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
- PPF स्कीम के तहत जमा राशि पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. पीपीएफ खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पीपीएफ जमा पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड टैक्स-फ्री है.
- PPF अकाउंट होल्डर को खाता खोलने के एक वर्ष की समाप्ति के बाद अपनी जमा राशि पर लोन मिल सकता है.
- PPF जमा पर सॉवरेन गारंटी है. इसका मतलब यह है कि आपके पैसे सेफ रहेंगे, वहीं इसमें रिटर्न की गारंटी है.
- नियम के तहत अगर PPF अकाउंटहोल्डर कोई कर्ज डिफॉल्ट करता है तो उसके अकाउंट में जमा रकम को किसी कोर्ट के आदेश या डिक्री के तहत कुर्क नहीं किया जा सकता है.