FD Interest Rates 2022: 1 साल के लिए निवेश करने का है प्‍लान, ये हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक | The Financial Express

FD Interest Rates 2022: 1 साल के लिए निवेश करने का है प्‍लान, ये हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक

RBI द्वारा रेपो रेट में लगातार इजाफा किये जाने के बाद देश के कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

FD Interest Rates 2022, Fixed Deposit, better option, investment, banks highest interest, 1 year,
आज मार्केट में निवेश के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आपको हमेशा अपनी जरूरतों के हिसाब से विकल्प का चयन करना चाहिए.

FD Interest Rates 2022: फाइनेंशियल गोल्स को हासिल करने के लिए निवेश एक बेहतर विकल्प है. आपको ज्यादा रिटर्न के लिए अपनी बचत को अलग-अलग स्कीमों में निवेश करना चाहिए. आज मार्केट में निवेश के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से विकल्प को चुनना होगा. विकल्प का चयन करते समय आपको सबसे पहले निवेश की अवधि और उसपर मिलने वाले ब्याज की तुलना अन्य बैंकों से करनी चाहिए. आमतौर पर लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन मौजूदा समय में कई बैंक कम अवधि की एफडी पर भी ज्यादा ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में इजाफे के बाद देश के कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में खासा इजाफा किया है. आज हम आपको अलग-अलग बैंकों द्वारा एक साल तक की एफडी पर दिये जा रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं.

SBI Cards कमजोर नतीजों के चलते 7% टूटा, Buy, Sell या Hold? शेयर में क्‍या करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी रेट्स (SBI FD Rates)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अगर आप एसबीआई में 1 साल से कम समय के लिए एफडी कराते हैं, तो बैंक अब आपको 4.70% की जगह पर 5.50% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 5.20% की जगह पर 6% ब्याज दिया जा रहा है. 

पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट्स (PNB FD Rates)

पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है. अगर आप पीएनबी में 1 साल तक के लिए एफडी कराते हैं, तो बैंक आपको 6.30 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 6.80 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

बादशाह मसाला बनेगा डाबर इंडिया के लिए गेम चेंजर, शेयर खरीदने पर होगा मुनाफा, ये है टारगेट प्राइस

एचडीएफसी बैंक एफडी रेट्स (HDFC FD Rates)

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों में से एचडीएफसी बैंक ने भी हाल ही में अपनी एफडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा किया है. HDFC में 1 साल तक की एफडी पर आपको 5.50% ब्याज मिल रहा है, जबकि बैंक द्वारा इस अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 6% का ब्याज दिया जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक एफडी रेट्स (ICICI FD Rates)

प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी हाल ही में अपनी एफडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है. बैंक द्वारा 1 साल तक की एफडी पर आपको 5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है, जबकि इस अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 5.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.

(Source- Official websites of Banks )

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 28-10-2022 at 13:26 IST

TRENDING NOW

Business News