Double Your Money in Small Savings Scheme: महंगाई, रेट हाइक साइकिल, रूस और यूक्रेन जंग, अर्थव्सवस्थ में सुस्त ग्रोथ की आशंका के चलते इक्विटी मार्केट में अनिश्चितता है. म्यूचुअल फंड में भी निवेशकों को निगेटिव रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में एक बार फिर निवेश के लिए लोग फिक्स्ड इनकम या गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम पर भरोसा जता रहे हैं. बाजार का जोखिम न चाहने वाले निवेशकों में स्माल सेविंग्स स्कीम बेहद पॉपुलर हैं. इनमें बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रिकरिंग डिपॉजिट (RD), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) जैसी स्कीम हैं. इनमें इक्विटी या दूसरे प्रोडक्ट की तुलना में भले ही कम लेकिन स्टेबल और गारंटीड रिटर्न मिलता है. यहां अगर लंबी अवधि तक पैसे लगाते हैं तो आपकी रकम डबल होने की गारंटी है.
NSC
ब्याज दर: 6.8%
पैसा डबल होने में कितना समय
NSC पर अभी ब्याज दर 6.8 फीसदी सालाना मिल रहा है. अगर यहां हम रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल (72/6.8= 10.58 साल) करें तो पता चलता है कि आपके पैसे डबल होने में 126 महीनों का समय लगेगा. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1000 रुपये है, जबकि अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है.
PPF
ब्याज दर: 7.1%
पैसा डबल होने में कितना समय
PPF पर अभी ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना मिल रहा है. अगर यहां हम रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल (72/7.1= 10.14 साल) करें तो पता चलता है कि आपके पैसे डबल होने में 120 महीने लगेंगे. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश 1.50 रुपये सालाना है. इसमें सिंगल अकाउंट की ही सुविधा है. मैच्योरिटी अवधि 15 साल की है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है.
KVP
ब्याज दर: 6.9% सालाना
पैसा डबल होने में कितना समय
KVP पर अभी ब्याज दर 6.9 फीसदी सालाना मिल रहा है. अगर यहां हम रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल (72/6.9= 10.43 साल) करें तो पता चलता है कि आपके पैसे डबल होने में 124 महीने लगेंगे. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1000 रुपये सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा. मैच्योरिटी अवधि 124 महीने की है.
5 साल की TD
ब्याज दर: 6.7% सालाना
पैसा डबल होने में कितना समय
डाकघर की टाइम डिपॉजिट (TD) पर अभी ब्याज दर 6.7 फीसदी सालाना मिल रहा है. अगर यहां हम रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल (72/6.7= 10.74 साल) करें तो पता चलता है कि आपके पैसे डबल होने में करीब 128 महीने लग जाएंगे. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1000 रुपये सालाना है, जबकि अधिकतम निवेश की लिमिट नहीं है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा. मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है. निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.