ELSS Mutual Fund: साल खत्म होने के बाद अब बहुत से लोगों को टैक्स सेविंग की चिंता सताने लगी है, जिसके बाद ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश में हैं, जहां टैक्स बेनेफिट मिलता हो. हालांकि ऐसा कोई विकल्प चुनते समय उसमें मिलने वाले रिटर्न का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा ही एक विकल्प है म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS). म्यूचुअल फंड की इस कैटेगिरी में आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स सेविंग्स के साथ हाई रिटर्न भी मिल रहा है. लॉक इन पीरियड भी दूसरे टैक्स सेविंग विकल्पों (Small Savings) से कम है, वहीं एफडी या एनएससी की तुलना में 5 साल में रिटर्न 3 से 4 गुना तक ज्यादा है.
जब चाहें तब शुरू करें SIP
बीएनपी फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम के अनुसार अगर बाजार का थोड़ा सा जोखिम ले सकते हैं तो ELSS टैक्स बचत वाले विकल्पों में आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. ये स्कीम इक्विटी लिंक्ड हैं, इसलिए जोखिम के अधीन हैं. उनका कहना है कि इस पर सबसे बड़ा फायदा यह है कि टैक्स सेवर एफडी के 5 साल के मुकाबले इनमें लॉक इन पीरियड 3 साल का है.
इसमें लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस लगता है, लेकिन 1 लाख तक की आय टैक्स फ्री है. जबकि 80C के तहत जिन फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों में छूट मिलती है, उनमें होने वाली पूरी आय टैक्सेबल है. वहीं इनमें जरूरी नहीं है कि लॉक इन के बाद पैसे निकाल लें. अगर मुनाफा हो रहा है तो जब तक चाहें, तब तक होल्ड किए रहें. इसलिए ऐसी स्कीम में फाइनेंशियल ईयर का इंतजार करने की बजाए, कभी भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं.
3 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट टैक्स प्लान: 40%
SBI टैक्स एडवांटेज फंड- सीरीज III: 31%
SBI लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड सीरीज IV: 31%
सुदंरम लॉन्ग् टर्म माइक्रोकैप टैक्स एडवांटेज: 28%
बैंक ऑफ इडिया टैक्स एडवांटेज फंड: 24%
IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund: 24%
Govt Schemes 2023: अब NSC, SCSS, TD, KVP में जल्दी डबल होगा पैसा, नए साल से कितना बढ़ा फायदा
5 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट टैक्स प्लान: 23%
SBI टैक्स एडवांटेज फंड- सीरीज III: 22%
केनरा रोबेको इक्व्टिी टैक्स सेवर फंड: 16%
मिरे एसेट टैक्स सेवर फंड: 14%
कोटक टैक्स सेवर: 13%
10 साल में बेस्ट रिटर्न वाले फंड
क्वांट टैक्स प्लान: 20%
बैंक ऑफ इडिया टैक्स एडवांटेज फंड: 17%
IDFC टैक्स एडवांटेज (ELSS) फंड: 16%
DSP टैक्स सेवर फंड: 16%
Axis लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड: 16%
ELSS के बड़े फायदे
ELSS में इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. ELSS में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जबकि टैक्स सेवर एफडी पर 5 साल. अच्छी बात यह है कि लॉक इन के बाद भी इसे लंबी अवधि तक के लिए होल्ड किया जा सकता है. यहां आपका पैसा इक्विटी में लगाया जाता है, जिससे हाई रिटर्न के चांस होते हैं. इसमें SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है. ELSS पर 1 लाख रुपये तक लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स फ्री रहता है.