Best Investment Plan for Children: निजी कंपनी में काम करने वाले महेंद्र ने जब फैमिली प्लानिंग की तो उसी समय बच्चे के भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में भी सोच लिया. लेकिन उनके साथी राजन ने ऐसा नहीं किया. महेंद्र ने बच्चे के जन्म के समय से ही म्यूचुअल फंड में हर महीने थोड़ी थोड़ी रकम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए डालनी शुरू कर दी थी. उनकी यही समझदारी काम कर गई और बच्चे के 20 साल होने पर उसके नाम से करीब 1 करोड़ रुपये तैयार हो गए. वहीं दूसरी ओर राजन खाली हाथ रह गए.
अगर आप भी बच्चे के लिए समझदारी से प्लानिंग करें तो उसके एडल्ट होते ही एक बड़ी रकम भविष्य के तैयार कर सकते हैं. इसीलिए फाइनेंशियल एडवाइजर बच्चों के भविष्य के लिए जितनी जल्दी हो सके बचत शुरू करने की सलाह देते हैं. आज के छौर में वैसे भी जिस तरह से पढ़ाई लिखाई महंगी हो रही है, बच्चों के बड़े होने पर बड़ी रकम की जरूरत पड़ सकती है. बाजार में ऐसी बहुत सी स्कीम हैं, जिनमें बच्चों के नाम पर पैसा लगाया जा सकता है. लेकिन बहुत कम लोगों का ध्यान चाइल्ड म्यूचुअल फंड पर जाता है.
हाई रिटर्न पाने का बेहतर विकल्प
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि बच्चों के नाम पर कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम ऑफर करते हैं. इनमें कुछ का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद मजबूत है. बच्चों के लिए निवेश करने का मतलब है कि आपका लक्ष्य लंबी अवधि का है, इसलिए इनमें 15 से 20 साल के लिए SIP की जा सकती है. कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने 15 से 20 साल में 12 से 16 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिए हैं. हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि कोई बाउंडेशन नहीं है कि आप सिर्फ चाइल्ड फंड में ही निवेश करें. बच्चों के लिए भविष्य की प्लानिंग करते समय आप किसी भी बेहतर म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
ICICI Prudential Child Care Fund
रिटर्न डिटेल
20 साल में एकमुश्त रिटर्न: 15.71% सालाना
20 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू: 18,51,049 रुपये
20 साल में SIP रिटर्न: 14% सालाना
20 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू: 70 लाख रुपये
अन्य डिटेल
एक्सपेंस रेश्यो: 2.38%
कुल एसेट: 889 करोड़ (As on 31-Oct-2022)
कम से कम निवेश: 5,000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
HDFC Children’s Gift Fund
रिटर्न डिटेल
20 साल में एकमुश्त रिटर्न: 16.85% लाना
20 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू: 22,52,031 रुपये
20 साल में SIP रिटर्न: 15.75% सालाना
20 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू: 91.44 लाख रुपये
अन्य डिटेल
एक्सपेंस रेश्यो: 1.99%
कुल एसेट: 5,968 करोड़ (As on 31-Oct-2022)
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये
Tata Young Citizens Fund
रिटर्न डिटेल
20 साल में एकमुश्त रिटर्न: 13.58% सालाना
20 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू: 12,76,548 रुपये
20 साल में SIP रिटर्न: 12.15% सालाना
20 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू: 56.72 लाख रुपये
अन्य डिटेल
एक्सपेंस रेश्यो: 2.56%
कुल एसेट: 273 करोड़ (As on 31-Oct-2022)
कम से कम निवेश: 500 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
UTI Children’s Career Fund-Investment Plan
रिटर्न डिटेल
20 साल में एकमुश्त रिटर्न: 11.47% सालाना
20 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू: 8,77,324 रुपये
20 साल में SIP रिटर्न: 11.56% सालाना
20 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू: 41.12 लाख रुपये
अन्य डिटेल
एक्सपेंस रेश्यो: 2.50%
कुल एसेट: 703 करोड़ (As on 31-Oct-2022)
कम से कम निवेश: 1000 रुपये
कम से कम SIP: 500 रुपये
(source: value research)
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)