त्योहार के सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं. नवरात्री या दिवाली के मौके पर अगर आप कार लोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल इस वक्त कई बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास कार लोन की पेशकश कर रहे हैं. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.65% ब्याज दर पर अपने ग्राहकों को कार लोन दे रहा है. वहीं बैंक ऑफ इंडिया 8.25% की दर पर कार लोन दे रहा है. आपकी सुविधा के लिए हम ने दस बैंकों के कार लोन का जानकारी यहां देने जा रहे हैं. इन आकड़ों की मदद से आप अपने लिए सस्ते और किफायती कार लोन का चुनाव कर सकते हैं. ये सभी आकड़ें बैंक बाजार डॉट कॉम की वेबसाइट से ली गई है.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
पब्लिक सेक्टर का यह बैंक इस लिस्ट में शामिल सभी बैंकों से कम ब्याज दर पर आपको कार लोन का ऑफर दे रहा है. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7.65% ब्याज दर कार लोन दे रहा है. अपने ग्राहक को सबसे कम ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन ये बैंक दे रहा है. अगर कोई ग्राहक इस दर पर कार लोन का किस्त सात साल में चुकाना चाहता है तो उसे हर महीने 15,412 रुपये EMI के तौर पर जमा करना होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों को 7.9% ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लोन दे रहा है. अगर इस लोन का टेन्योर सात साल का हुआ तो बैंक से कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,536 रुपये EMI के तौर पर किस्त जमा करना होगा.
एचडीएफसी बैंक
सस्ता कार लोन मुहैया कराए जाने वाले इस लिस्ट में अगला नाम HDFC Bank का है. यह बैंक अपने ग्राहकों को 7.95% ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है. इस लोन को चुकाने के लिए उधार लेने वाले शख्स को हर महीने 15,561 रुपये EMI चुकाना होगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा
यह बैंक भी HDFC Bank की तर्ज पर नए कार के लिए 7.95 ब्याज दर पर लोन दे रहा है. अगर कोई ग्राहक 10 लाख रुपये का कार लोन सात साल के लिए लेता है तो बैंक के Car Loan EMI Calculator के मुताबिक 15,561 रुपये प्रति माह EMI पूरे 84 महीनों तक चुकाना होगा.
करूर वैश्य बैंक
इस लिस्ट में शामिल करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) अपने ग्राहकों को 8% ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर रहा है. 7 साल टेन्योर वाले 10 लाख तक लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को हर महीने 15,586 रुपये EMI के तौर पर जमा करना होगा.
आईसीआईसीआई बैंक
यह बैंक भी अपने ग्राहकों को 10 लाख तक कार लोन 8% के ब्याज दर पर दे रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक 8.15 % ब्याज दर पर अपने ग्राहकों को कार लोन की पेशकश कर रहा है. 7 साल टेन्योर वाले 10 लाख रुपये तक के इस कार लोन को चुकाने के लिए कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,661 रुपये EMI के तौर पर 84 महीनों तक जमा करना होगा.
एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर का यह बैंक अपने ग्राहकों को 8.2% ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10 लाख रुपये तक का कार लोन 8.2% के ब्याज दर पर दे रहा है. इस लोन को चुकाने की अवधि अगर सात होती है तो बैंक से कर्ज लेने वाले शख्स को हर महीने 15,686 रुपये किस्त के तौर पर जमा करना होगा.
बैंक ऑफ इंडिया
इस लिस्ट में शामिल आखिरी ये बैंक अपने ग्राहकों को 8.25% ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का कार लेन दे रहा है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक से लिए कार लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 15,711 रुपये तक का EMI के तौर पर हर महीने किस्त जमा करना होगा. यह किस्त 7 साल यानी 84 महीनों तक जमा करना होगा.