Buying Car without Loan: हर शख्स का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की एक कार हो या अगर उनके पास पहले से कोई कार है तो वे उसे नई कार से बदलना चाहते हैं. इसके लिए कुछ लोग बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेते हैं तो कुछ लोग लंबे समय तक पैसे जोड़ते हैं. हालांकि इसके अलावा एक तीसरा विकल्प भी है जिसमें आपको न कर्ज लेने की जरूरत है और न ही लंबे समय तक पैसे इकट्ठा करने की. लंबे समय तक पैसे इकट्ठा करने की बजाय इसे योजना बनाकर निवेश किया जाए तो कम समय में ही कार खरीदने के लिए पैसे जुटा सकते हैं. इसके लिए एसआईपी बेहतर तरीका है जिसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि जमा कर कार खरीदने लायक पैसे बिना किसी दिक्कत के जुटा सकते हैं.
5 लाख की कार के लिए ऐसे बनाएं योजना
अगर आप 5 लाख रुपये की कार खरीदने के लिए योजना बना रहे हैं तो हर महीने 5 हजार रुपये की बचत करनी है. हालांकि सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो कार खरीदने के लिए पैसे जल्द इकट्ठे हो सकते हैं. अगर हर महीने आप 5 हजार रुपये एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं और हर साल आप 10 फीसदी निवेश पूंजी बढ़ाते हैं तो अगर यह मान लें कि रिटर्न 12 फीसदी का मिलेगा तो 60 महीने में आपके खाते में 5 लाख रुपये की पूंजी तैयार हो जाएगी. इसका मतलब हुआ कि आप पांच साल में थोड़ा-थोड़ा करके 3 लाख रुपये तक बचाते हैं तो पांच साल में बिना लोन लिए कार खरीद सकते हैं. अगर आप किसी योजना में निवेश की बजाय पैसे इकट्ठे करते तो इतनी जल्द कार खरीदने भर के पैसे नहीं जमा हो पाते.
10 लाख की कार के लिए
- हर महीने निवेश- 5 हजार रुपये
- कितने महीने तक निवेश- 90 माह
- निवेश में सालाना बढ़ोतरी- 10 फीसदी
- अनुमानित रिटर्न- 12 फीसदी
- कुल फंड- 10,10,842 रुपये