Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme: बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) शुरू की है. इस स्कीम के तहत, कस्टमर्स 399 दिनों के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं और इस पर उन्हें 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 1 नवंबर से लागू हो गई है. इसमें सीनियर सिटीजन्स के लिए डिपॉजिट पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत और नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट के लिए 0.25 प्रतिशत शामिल है. यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट के लिए है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने नॉन-कॉलेबल रिटेल टर्म डिपॉजिट पर प्रीमियम 0.15% प्रति वर्ष से बढ़ाकर 0.25% प्रति वर्ष कर दिया है. इसलिए, नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट को अब प्रति वर्ष 0.25% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.
कंपनी का बयान
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय के खुराना ने कहा, “बढ़ती ब्याज दरों के माहौल में, हम कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज दर की पेशकश करके खुश हैं ताकि वे अपनी बचत पर अधिक रिटर्न हासिल कर सकें. बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम हायर इंटरेस्ट रेट और सुनिश्चित रिटर्न की पेशकश करती है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर, बैंक ने ग्राहकों को और अधिक लाभ प्रदान करते हुए, रिटेल टर्म डिपॉजिट पर नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% से बढ़ाकर 0.25% करने का भी निर्णय लिया है.
IDBI Bank: अमृत महोत्सव डिपॉजिट स्कीम
प्राइवेट सेक्टर लेंडर IDBI बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए अमृत महोत्सव एफडी (Amrit Mahotsav Deposits) स्कीम पेश की है. बैंक इस स्कीम के तहत डिपॉजिट पर बढ़ी हुई ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. इस स्कीम के तहत, कस्टमर्स 700 दिनों के लिए डिपॉजिट कर सकेंगे और इस पर उन्हें 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पेश किया शगुन 366
इस बीच, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सीनियर सिटीजन्स को 366 दिनों की डिपॉजिट राशि पर 8.30% ब्याज दे रहा है. बैंक ने हाल ही में एक नई स्कीम शुरू की – शगुन 366, यानी 1 साल, 1 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट. यह स्कीम 7.80% प्रति वर्ष का रिटर्न प्रदान करती है जबकि सीनियर सिटीजन को 366 दिनों की अवधि में 8.30% की दर से ब्याज मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर केवल 30 नवंबर 2022 तक बुक किए गए डिपॉजिट के लिए ही उपलब्ध होगा.