Baroda Insta Click Savings Account: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा ‘बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट’ शुरू की है. इसकी मदद से ग्राहक केवल 5 मिनट के अंदर 4 सिंपल स्टेप्स में घर बैठे खुद से सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी. अकाउंट ओपनिंग के लिए पहले स्टेप में बेसिक डिटेल्स देनी होंगी. दूसरे स्टेप में पैन व आधार की डिटेल देनी होगी. तीसरे स्टेप में एड्रेस देना होगा व ब्रांच सिलेक्शन करना होगा. चौथे स्टेप में पर्सनल डिटेल्स, नॉमिनेशन व एडिशनल सर्विसेज शामिल हैं.
‘बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट’ को 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है. यह एक लिमिटेड केवाईसी अकाउंट है. अकाउंट खोलने के 12 महीनों के अंदर इसे फुल केवाईसी अकाउंट में कन्वर्ट कराना होगा. इसके लिए बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी डॉक्युमेंट जमा करने होंगे. अगर तय समयावधि में ग्राहक ऐसा नहीं करता है तो अकाउंट बैंक द्वारा फ्रीज कर दिया जाएगा.
इस सेविंग्स अकाउंट में किसी भी दिन के आखिर में मैक्सिमम बैलेंस 1 लाख रुपये रह सकता है. जब तक अकाउंट की फुल केवाईसी नहीं हो जाती, तब तक इसमें एक वित्त वर्ष में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
‘बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट’ के फीचर्स
- इंस्टैंट ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग व एक्टिवेशन
- जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण कोई मिनिमम बैलेंस नहीं
- मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग, UPI की सुविधा
- रूपे क्लासिक वेरिएंट डेबिट कार्ड की सुविधा
- पेमेंट/टिकट बुकिंग की सुविधा
- एसएमएस अलर्ट की सुविधा
- कार्डलैस नकद निकासी की सुविधा
- पसंद की बैंक ब्रांच चुनने की सुविधा
- नॉमिनेशन की सुविधा
- अकाउंट में बैंक की ब्रांचेस में मौजूद ई-लॉबी में स्थित कैश डिपॉजिट मशीन्स से कैश डाला जा सकता है.
नियम व शर्तें
– इस अकाउंट को खुलवाने के लिए ग्राहक को यह पुष्टि करनी होगी कि उसने किसी अन्य बैंक अकाउंट को खोलने के लिए ओटीपी बेस्ड आधार यानी ई-केवाइसी वेरिफिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है.
– फुल केवाईसी नहीं होने तक इस अकाउंट पर चेकबुक जारी नहीं होगी.
– ग्राहक डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर्स चेक जारी नहीं करा सकता.
– बैंक ब्रांच से RTGS/NEFT/IMFS सेवाओं का लाभ नहीं ले सकता.
– टर्म डिपॉजिट/रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा नहीं मिलेगी.
– बैंक की ब्रांच से फंड ट्रांसफर नहीं होगा.
– एक बार अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन जमा हो जाने पर ग्राहक इसे विदड्रॉ नहीं कर सकता.
– बड़ौदा इंस्टा क्लिक सेविंग्स अकाउंट की ओपनिंग प्रॉसेस बैंक के उन मौजूदा ग्राहकों के लिए नहीं है, जिनके पास बैंक की कस्टमर आईडी है.
– अकाउंट ओपनिंग के लिए दिया जा रहा मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर होना चाहिए.