Calculate Interest Rate on Recurring Deposit: स्माल सेविंग्स की बात करें तो फिक्स्ड डिपॉजिट (RD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) देश में बेहद पॉपुलर स्कीम हैं. ये दोनों ही निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प हैं, जहां एक तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. इनमें भी रिकरिंग डिपॉजिट ज्यादा सहूलियत देने वाला विकल्प है. इसमें एक मुश्त पैसे जमा करने की बजाए मंथली आधार पर भी आप एक तय रकम लंबी अवधि तक के लिए जमा कर सकते हैं. यानी बिल्कुल एसआईपी की तरह. लेकिन यह स्कीम मार्केट लिंक्ड नहीं है, इसलिए एसआईपीर की तुलना में जोखिम बिल्कुल नहीं होता. यह निवेशकों के लिहाज से गारंटेड रिटर्न देने वाली स्कीम है.
बैंक और पोस्ट ऑफिस में सुविधा
रिकरिंग डिपॉजिट का विकल्प तकरीबन सभी सरकारी, निजी बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में मिलता है. स्माल फाइनेंस बैंक भी RD अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं. नॉर्मल RD की बजाए सीनियर सिटीजंस के लिए RD अकाउंट पर ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है. हालांकि इसका कैलकुलेशन का तरीका कुछ अलग है.
आरडी पर ब्याज कंपांउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. इसका मतलब हुआ कि जितना ज्यादा टेन्योर होगा, उसी हिसाब से फायदा बढ़ता जाएगा. इसलिए आरडी करते समय लांग टर्म का गोल रखना चाहिए. आरडी करते समय अलग अलग बैंकों और डाकघर का ब्याज देख लेना चाहिए कि कहां बेहतर ऑफर मिल रहा है. .
किस बैंक में कितना ब्याज
SBI RD: 4.50%-5.50%
ICICI Bank RD: 3.50%-5.50%
HDFC Bank RD: 4.40%-5.50%
Post Office RD: 5.80%
IDFC First Bank RD: 4.50%-6.50%
Yes Bank RD: 5.00%-6.50%
PNB RD: 4.40%-5.30%
Bank of Baroda RD: 4.30%-5.25%
IndusInd Bank RD: 5.50%-6.00%
Canara Bank RD: 4.45%-5.25%
RBL Bank RD: 4.50%-6.30%
Axis Bank RD: 4.40%-5.75%
Kotak Bank RD: 4.30%-5.20%
(कई बैंक सीनियर सिटीजंस को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं.)
10 साल में चाहिए 10 लाख का फंड
यहां IDFC First Bank में अभी आरडी पर ब्याज 6.50 फीसदी सालाना तिमाही कंपांउंडिंग है. इस लिहाज से 10 लाख का फंड बनाने के लिए 10 साल तक हर महीने 6000 रुपये का निवेश करना होगा. यहां आपको कुल 7.20 लाख के निवेश पर 1013928 रुपये मिलेगा. यानी 10 साल में 2.95 लाख का ब्याज मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस में ब्याज 5.8 फीसदी है. इस लिहाज से 10 साल में 10 लाख के फंड के लिए हर महीने 6200 रुपये जमा करना होगा. वहीं एसबीआई में ब्याज दर 5.50 फीसदी है. यहां लक्ष्य हासिल करने के लिए हर महीने 6300 रुपये जमा करना होगा.