
देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda (BOB) ने अपना डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इसके जरिए खुदरा ग्राहक अपनी पसंद के स्थान और समय के मुताबिक पेपरलेस प्रक्रिया से ऑनलाइन ही लोन पा जाएंगे. अब घर या कार के लिए लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बीओबी की इस सुविधा से कुछ ही मिनटों में रिटेल लोन मिल जाएगा और होम लोन, कार लोन या पर्सलन लोन का एप्लीकेशन आधे घंटे में ही अप्रूव हो जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिची का कहना है कि इसके जरिए ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और लेंडिंग बिजनेस का डिजिटाइजेशन होगा.
यह भी पढ़ें- नए साल में अपनों को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, उम्र के हर पड़ाव पर मिलेगी मदद
रिटेल खरीदारी की बनवा सकते हैं EMI
बैंक के वर्तमान ग्राहक ऑफलाइन या ऑनलाइन पार्टनर चैनल पर जो खरीदारी करेंगे उसके लिए उन्हें प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन दिया जाएगा. ग्राहकों को बाद में आसान किश्तों में इसका भुगतान करना होगा. बैंक ग्राहक चाहें तो जरूरत की राशि अपने बचत खाते में मंगा सकते हैं और फिर उसे ईएमआई में कंवर्ट कराकर बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप एम-कनेक्ट प्लस के जरिए 3-18 महीनों में चुका सकते हैं. इस कार्य में महज 60 सेकंड्स लगेगा.
आधे घंटे में हो जाएगा लोन अप्रूव
बीओबी के नए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महज आधे घंटे में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा. डिजिटल लोन प्रॉसेस को लोन आवेदक की फाइनेंसियल प्रोफाइल के विभिन्न स्रोतों के जरिए पूरी की जाती है. बीओबी के इस नई सुविधा का लाभ वेबसाइट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उठाया जा सकता है.
एफडी के आधार पर तुरंत मिल जाएगा लोन
फिक्स्ड डिपॉडिट्स (FD) के अगेंस्ट भी बैंक लोन ऑफर कर रहा है यानी जिन ग्राहकों की बैंक में एफडी है वे इसके आधार पर मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए तुरंत लोन ले सकते हैं. बैंक का मानना है कि अगले पांच साल में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रिटेल लेंडिंग में 74 फीसदी का उछाल आएगा.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.