Atal Pension Scheme: आम बजट 2023 (Union Budget 2023) कुछ घंटों में पेश होगा लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme) को लेकर एक नया अपडेट आया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सोमवार को यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार की प्रमुख सोशल सिक्योरिटी स्कीम ‘अटल पेंशन योजना’ (APY) के तहत पांच करोड़ से ज्यादा लोग खुद को रजिस्टर्ड करा चुके हैं.
साल 2022 में 1.25 करोड़ नए लोग हुए रजिस्टर्ड
पीएफआरडीए ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस योजना ने साल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान 1.25 करोड़ नए रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि साल 2021 में सिर्फ 92 लाख लोग ही रजिस्टर्ड हुए थे. पेंशन फंड ने बताया कि अभी तक 29 बैंक केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए टारगेट को पार कर चुके हैं. सार्वजनिक बैंकों में से बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने निर्धारित सालाना टारगेट को हासिल किया है. जबकि रीजनल रूरल बैंक (RRB) की श्रेणी में 21 बैंक टारगेट हासिल कर चुके हैं.
Asaram Bapu Convicted : आसाराम बापू को उम्र कैद, रेप मामले में गांधी नगर कोर्ट ने सुनाया फैसला
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी
पीएफआरडीए ने 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण के अनुरूप इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए कई कदम उठाए. पीएफआरडीए के मुहीम के बाद इस स्कीम से महिलाएं भी जुड़ने लगीं हैं. फिलहाल महिलाओं का रजिस्ट्रेशन 2021 में 38 प्रतिशत की तुलना में 2022 में बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है.
योजना की क्या है खासियत?
- भारत सरकार ने यह योजना यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी सिस्टम के तौर पर 9 मई 2015 को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत 18-40 वर्ष की उम्र के सभी भारतीय नागरिक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जिनका किसी बैंक (Bank) या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेविंग्स एकाउंट है.
- योजना के तहत पांच पेंशन स्लैब हैं- एक हजार रुपये, दो हजार रुपये, तीन हजार रुपये, चार हजार रुपये और पांच हजार रुपये जिसमें से एक चुनना होता है. सब्सक्राइबर के 60 वर्ष का होने पर चुने गए पेंशन स्लैब के हिसाब से पेंशन मिलती है. पेंशन स्लैब में योजना के दौरान बदलाव भी किया जा सकता है. सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को पेंशन राशि दी जाती है.
- इस योजना के तहत कम से कम 20 साल का निवेश करना होता है. योजना के तहत कितना निवेश करना होगा, यह सब्सक्राइबर की उम्र पर निर्भर करता है. कम उम्र में ही योजना से जुड़ते हैं तो सस्ते में ही पांच हजार रुपये तक की पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं.
Adani Enterprises का FPO 112% सब्सक्राइब, लेकिन रिटेल निवेशकों ने बनाई दूरी
18 वर्ष से करेंगे निवेश तो मिलेगा ज्यादा फायदा
इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप 18 वर्ष की उम्र में एपीवाई सब्सक्राइब करते हैं तो हर दिन महज सात रुपये की बचत करके 60 वर्ष का होने पर 5 हजार रुपये की पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं जबकि 40 वर्ष की उम्र में एपीवाई के लिए हर दिन कम से कम 145.40 रुपये की बचत करनी होगी. 18 वर्ष की उम्र में योजना का हिस्सा बनने पर 42 साल में 105840 रुपये (210 रुपये महीना) का योगदान करना होगा जबकि 40 वर्ष की उम्र में योजना का हिस्सा बनने पर 348960 (1454 रुपये महीना) का योगदान करना होगा.