Social Sector Schemes | The Financial Express

Govt Schemes: APY, जनधन, मुद्रा, KCC जैसी योजनाओं का कितना है असर, सरकार करेगी समीक्षा

Government Schemes Review: वित्त मंत्रालय अब जनधन, मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना और पीएम स्वनिधि समेत कई स्‍कीम की समीक्षा करेगा.

Govt Schemes: APY, जनधन, मुद्रा, KCC जैसी योजनाओं का कितना है असर, सरकार करेगी समीक्षा
Social Schemes: केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के फायदे के लिए कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं.

Social Sector Scheme Review Meeting: केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के फायदे के लिए कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं से लोगों को कितना फायदा मिल रहा है, अब इस बारे में सरकार समीक्षा करना चाहती है. इसी वजह से वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जनधन (PMJDY), मुद्रा (Mudra Loan), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और पीएम स्वनिधि समेत विभिन्न सामाजिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है.

प्रधानमंत्री जन धन योजना और पीएम स्वनिधि

सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ वित्त मंत्रालय की बैठक 19 जनवरी को होगी. बैठक में बहुत हद तक वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा, रेहड़ी पटरी वालों के लिये प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी. सरकार ने इस योजना को दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने कोरोना महामारी से प्रभावित रेहड़ी लगाने वालों को उनकी आजीविका के लिए फिर से काम शुरू करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक जून 2020 को पेश की थी. योजना के तहत 10,000 रुपये का लोन बेहद रिआयती ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता है.

PMJJBI, PMSBI और APY

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBI) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBI) और अटल पेंशन योजना (APY) के लक्ष्यों और उपलब्धियों की भी समीक्षा की जाएगी. सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं- पीएमजेजेबीआई और पीएमएसबीआई को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए पिछले साल उनका प्रीमियम बढ़ाया था. इसके अलावा मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया योजना की भी समीक्षा की जाएगी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को 2015 में गैर-औद्योगिक, गैर-कृषि लघु या सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराने के लिए पेश किया गया था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 18-01-2023 at 10:43 IST

TRENDING NOW

Business News