
कोविड-19 (COVID-19) के चलते वैश्विक अनिश्चिता के माहौल में देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क ऑक्सी हेल्थकेयर ने एक यूनिवर्सल बीमा की पेशकश की है. यह बीमा रूपे कार्डधारकों और UPI यूजर्स के लिए ही विशेष तौर पर पेश किया गया है. ऑक्सी हेल्थकेयर का कहना है कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में उठाया गया कदम है. इसमें विदेशी फंडिंग शून्य है. यह पहल भारतीयों को सुरक्षा कवच प्रदान करेगी.
रूपे और UPI, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘‘इस पेशकश के तहत रूपे कार्डधारकों और UPI यूजर्स के लिए यूनिवर्सल कवर की पेशकश की जा रही है. इसमें जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं एक ही कवर में उपलब्ध होंगी. इस सुविधा का लाभ न्यूनतम 1,500 रुपये की ब्याज मुक्त किस्त चुकाकर उठाया जा सकता है.’’
15 साल में सबसे सस्ता लोन! SBI Vs HDFC Vs ICICI Vs BoB, 30 लाख के लोन पर कहां कितनी बनेगी EMI
खुद को और परिवार को सिक्योर करना है जरूरी
कंपनी का कहना है कि कोविड19 देश में हजारों लोगों की जान ले चुका है और 1 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं. पहुंच में आ सकने वाली हेल्थकेयर को लेकर कई लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं. इन हालात में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि हम खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को किसी भी अनिश्चितता के लिए पूरी तरह सुरक्षित रखें. वर्ना बाद में इसके चलते हमें वित्तीय दबाव झेलना पड़ सकता है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.