
वियतजेट (Vietjet) ने भारत और वियतनाम को जोड़ने वाली पांच सीधी वियतजेट हवाई उड़ानें शुरू करने का एलान किया है. कंपनी ने वियतनाम के सबसे बड़े शहरों जैसे कि हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डै नैंग को भारतीय महानगरों नई दिल्ली और मुंबई से जोड़ने वाली पांच सीधी उड़ानों की आधिकारिक घोषणा की है.
इस मौके पर माननीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी, वियतनाम के वाइस प्रेजिडेंट डैंग थी गोक थिन्ह, भारत में वियतनाम के राजदूत फाम सान्ह चाउ और वियतनाम व भारत दोनों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे.
नए मार्गों पर 14 मई से परिचालन
वियतजेट 14 मई 2020 से नई दिल्ली-डै नैंग हवाई मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी. मुंबई को हनोई और हो ची मिन्ह सिटी से जोड़ने वाले नए हवाई मार्ग क्रमशः 15 मई 2020 और 16 मई 2020 से तीन साप्ताहिक उड़ानों और चार साप्ताहिक उड़ानों के साथ संचालित होंगे.
वर्तमान में एयरलाइन नई दिल्ली से हो ची मिन्ह सिटी और हनोई और इन शहरों से नई दिल्ली के लिए प्रति सप्ताह क्रमशः चार और तीन उड़ानों का संचालन करती है. इसी के साथ वियतजेट दोनों देशों के बीच सर्वाधिक सीधे हवाई मार्गों वाली एकमात्र ऑपरेटर बन जाएगी, जो भारत के लिए और भारत से पांच सीधे हवाई मार्गों की पेशकश करेगी.
सिर्फ 999 रु में भरिये उड़ान, वैलेंटाइंस डे पर IndiGo का स्पेशल ऑफर
पर्यटकों को होगा फायदा
इन पांच हवाई मार्गों के साथ वियतजेट वियतनामी और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत के कई ऐतिहासिक स्थलों और देश की विविधतापूर्ण संस्कृति, धर्मों और व्यंजनों से परिचित कराएगी. वियतजेट की सीधी उड़ानें भारत के बहुत से पर्यटकों को भी वियतनाम के प्रसिद्ध गंतव्यों तक पहुंचाएंगी, जिनमें प्राचीन राजधानी हनोई तो शामिल है ही.
इसके अलावा आधुनिक, महानगरीय जीवनशैली के लिए विख्यात हो ची मिन्ह सिटी और खूबसूरत समुद्री तटों वाला शहर डै नैंग भी खास है, जो बा ना हिल्स, गोल्डन ब्रिज, ऐतिहासिक पुराने शहर होई एन, ह्यू शहर में पूर्व शाही गढ़, दुनिया की सबसे बड़ी गुफा सोन डूंग और ऐसे ही कई अन्य आकर्षक स्थलों तक पहुंच प्रदान करता है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.